EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Indian Idol 12 के विनर पवनदीप राजन का दर्दनाक एक्सीडेंट, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो



Indian Idol 12: पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीजन 12 के विनर और पॉपुलर सिंगर पवनदीप राजन को लेकर एक दुखद खबर सामने आई है. सिंगर का सोमवार को 3:40 बजे अहमदाबाद के पास दर्दनाक कार एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आई हैं, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है. वीडियो में सिंगर गंभीर रूप से हॉस्पिटल की बेड पर नजर आ रहे हैं. अब पवनदीप राजन के फैंस इस खबर को लेकर काफी परेशान हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.

एक्सीडेंट में कार के उड़े परखच्चे

इस भयावह हादसे में पवनदीप की कार के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं, सिंगर के शरीर पर भी कई गंभीर चोट लगी है. वीडियो में उनके पैर पर पूरा बैंडेज चढ़ा हुआ है. दरअसल, यह एक्सीडेंट तब हुआ जब कार के ड्राइवर को झपकी आई और उनका संतुलन बिगड़ा. फिर घटना के घटित होते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने पवनदीप के साथ-साथ ड्राइवर को भी तत्काल नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया.

कौन हैं पवनदीप राजन?

सिंगर पवनदीप राजन, उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता सुरेश राजन लोक कलाकार हैं. वहीं, उनकी बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी भी लोक इसी क्षेत्र में हैं. वह जब पहचान में आए जब उन्होंने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम किया. इसके लिए उन्हें ट्रॉफी के साथ कार और 25 लाख की प्राइज मनी भी मिली थी. टॉप 5 में पवन का मुकाबला मोहम्मद दानिश, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तौरो, सायली कांबले और शनमुख प्रिया के साथ हुआ था.

यह भी पढ़े: Sonu Nigam: ‘यही तो वजह है पहलगाम वाली घटना’, सोनू निगम को ऐसा बोलना पड़ गया भारी, पुलिस ने भेजा नोटिस | Police notice to Sonu Nigam hurt sentiments of Kannada community