Bhojpuri: भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू हमेशा अपने गानों के लिए सुर्खियों में रहते है. एक बार फिर उनका नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कुछ साल पहले ही उन्होंने भोजपुरी में कदम रखा था और अपने गानों से इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. उनके कई गाने सुपरहिट साबित हुए, जिससे वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय बन गए. भोजपुरी की कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है. उनका नया गाना ‘सुन मलकिनी हो’ 2 दिनों पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे है.
युवाओं के बीच फेमस है अरविंद के गाने
पैम्मी रिकार्ड्स और अरविंद अकेला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का टीजर जारी किया था और कैप्शन में लिखा, ‘सुन मलकिनी हो में दिखेगा प्यार और धमाल का तड़का. अरविंद अकेला जी और शिल्पी राज जी के आवाज में बहुत ही शानदार गाना है, जिसपर आप सभी खूब रील्स बना सकते है.’ 3 मई को यह गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. शिल्पी राज भोजपुरी की टॉप सिंगर्स में से एक है और उनके साथ अरविंद अकेला की आवाज गाने को और खास बना देती है. आज के युवा अरविंद अकेला के गानों को बहुत पसंद करते है.
गाने को मिले है 1.7 लाख व्यूज
दो दिनों में इस गाने को अब तक 1.7 लाख व्यूज मिल चुके है और इसके व्यूज बढ़ते जा रहे है. गाने में अरविन्द अकेला के साथ आस्था सिंह नजर आ रही है, जिसमें वह अरविंद की पत्नी है. गाने में दोनों की नोकझोंक और डांस बहुत ही जबरदस्त है. महेश वेकान्त ने इस गाने को डायरेक्ट किया है और इसके डांस मूव्स को असलम खान ने कोरियोग्राफ किया है. आशुतोष तिवारी के लिखे गए इस गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. 2016 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अरविंद अकेला ने अब तक कई गानों से फैंस का दिल जीता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी-पवन को पीछे छोड़ आगे निकले राकेश तिवारी, यूट्यूब पर एक साथ सात गाने हो रहे वायरल