EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चिरंजीवी परशुराम के महावतार में दिखे विक्की कौशल, मैडॉक की होगी सबसे बड़ी फिल्म



Waves 2025: साल 2025 में अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ ने जबरदस्त कमाई की है. फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य कलाकार थे. विक्की कौशल के छत्रपति संभाजी के किरदार को फैंस ने बहुत पसंद किया है और अब विक्की कौशल अपनी नई फिल्म ‘महावतार’ में चिरंजीवी परशुराम का किरदार निभाने वाले है. इस फिल्म का पोस्टर नवम्बर 2024 में मैडॉक फिल्म्स और विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. पोस्टर को देख फैंस के बीच उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई. इसी बीच 2 मई 2025 को फिल्म के निर्माता और मैडॉक के प्रमुख वेव्स 2025 में भाग लेकर इस बड़ी परियोजना के बारे में जानकारी दी.

‘हम एकमात्र ऐसे देश है, जिसकी संस्कृति…’

वेव्स 2025 में मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर दिनेश विजान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम एक बहुत ही दिलचस्प जगह पर है. आप जिस क्षेत्र का उदाहरण लेते है, वह दुनिया में सबसे पहले उसी क्षेत्र की खोज करता है. मुझे लगता है कि महामारी के बाद, हम अपने काम को एक साथ फिर से कर रहे है और यह समझ रहे है कि आम आदमी के लिए कहानियां बनाने की जरूरत है. पिछले 10 सालों में हम पश्चिम की तरह अट्रैक्ट नहीं हुए है. हम अपने बारे में कहानियां चाहते हैं क्योंकि हम एकमात्र ऐसे देश है, जिसकी संस्कृति इतनी समृद्ध है. छावा और स्त्री हमारी संस्कृति कहानियों के उदाहरण है, जो बहुत ही लोकप्रिय हो गई है.’

कब रिलीज होगी महावतार?

महावतार के बारे में बताते हुए दिनेश ने कहा, ‘जब फिल्में अपने बाजार में इस तरह का कलेक्शन करती है, तो आपके पास पूंजी होती है. इसीलिए हम महावतार बनाने की कोशिश कर रहे है, जो शायद हमारी सबसे बड़ी फिल्म है. हम इस फिल्म को बनाना चाहते है.’ आपको बता दें, महावतार में चिरंजीवी परशुराम के जीवन पर बनाई जाएगी और विक्की कौशल इस किरदार को निभाएंगे. स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया और बाला जैसी फेमस फिल्मों के निर्देशक अमर कौशिक की यह फिल्म 2026 में स्क्रीम पर आएगी.

ये भी पढ़ें: Panchayat 4: बीस हजार कमाने वाले सचिव जी असल जिंदगी में है करोड़ों के मालिक, जीते है सेलिब्रिटी लाइफ