Raid 2 Worldwide Collection: राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित और लिखित ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं, सौरभ शुक्ला, श्रुति पांडे और रजत कपूर अहम किरदारों में हैं. फिल्म सोशल मीडिया पर दर्शकों से अच्छा रिस्पांस बटोर रही है. वहीं, कमाई के मामले में भी फिल्म ने झंडे गाड़ दिए हैं. इस बीच अब तीसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी जारी कर दिए गए हैं. ऐसे में आइए अबतक की कमाई पर एक नजर डालते हैं.
रेड 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने अबतक वर्ल्डवाइड 63.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं, फिल्म का नेट और ओवरसीज कलेक्शन 49.25 करोड़ रुपए और 5.00 करोड़ रुपए हो गया है. जबकि, 58.75 की ग्रॉस कमाई हुई है. अब इन आंकड़ों से साफ है कि रेड 2 एक हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. अगर यह प्रिडिक्शन सच साबित होता है तो फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है.
3 फिल्मों संग हुई भिड़ंत
रेड 2 अकेले सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई थी, बल्कि इसके साथ 3 और फिल्में थिएटर्स में आई थीं. पहली संजय दत्त की ‘द भूतनी’, सूर्या की ‘रेट्रो’ और नानी की ‘हिट 3’. हालांकि, इन चारों फिल्मों में अजय देवगन की रेड 2 कमाई में दिल जीत रही है. तो वहीं, रेट्रो और हिट 3 भी अच्छी रफ्तार में आगे बढ़ रही है, लेकिन संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ओपनिंग के साथ ही फ्लॉप साबित हो गई है. फिल्म अबतक 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
यह भी पढ़े: Raid 2 में अजय देवगन साथ काम करने पर वाणी कपूर का रिएक्शन, बोलीं- सम्मान की बात…