Ramayana First Review: रणबीर कपूर ‘एनिमल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद एक बार फिर फिल्म निर्माता नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित ‘रामायण’ से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने को तैयार हैं. इसका इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं क्योंकि फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी और यश भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. अब, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें प्रोडक्शन की क्वालिटी की प्रशंसा करते हुए देखा जा सकता है.
रामायण का पहला रिव्यू आउट
मुंबई में चल रहे वेव्स समिट 2025 के दौरान महाराष्ट्र के सीएम ने लेखक-निर्माता नमित मल्होत्रा से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है, जैसा कि आपने सही कहा, हम दुनिया के सबसे पुराने कहानीकार हैं. हमारी कला, नाटक और संगीत बहुत पुराने हैं, और हम बस इसे नवीनतम तकनीक के साथ जोड़ना चाहते थे – और मुझे लगता है कि आप यही कर रहे हैं. इसलिए, कल, जब मैं प्रधानमंत्री के साथ आपके मंडप में गया, तो मैं आपके द्वारा बनाई जा रही रामायण की गुणवत्ता को देखकर चकित रह गया. मुझे लगता है कि हमें अपनी कहानियों को नई पीढ़ी को बताने का यही तरीका अपनाना चाहिए, और मुझे विश्वास है कि आप जो स्थापित कर रहे हैं वह दुनिया में सबसे अच्छा होगा.”
रामायण के बारे में…
नितेश तिवारी की रामायण में सीता के रूप में साई पल्लवी, भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और रावण के किरदार में यश नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में सनी देओल, रवि दुबे और लारा दत्ता जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिसमें से पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
यह भी पढ़े: Raid 2 में अजय देवगन साथ काम करने पर वाणी कपूर का रिएक्शन, बोलीं- सम्मान की बात…