Panchayat 4: इन दिनों जितेन्द्र कुमार उर्फ सचिव जी पंचायत सीजन 4 को लेकर बहुत सुर्खियों में है. 2 जुलाई को शुरू हो रहे इस सीरीज में प्रधान जी और भूषण के बीच चुनाव की सरगर्मी के साथ सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सचिव जी की सादगी और उनका अभिनय दर्शकों को बहुत पसंद आता है. लेकिन आपको बता दें कि सीरीज में मात्र बीस हजार की नौकरी करने वाले सचिव जी असल जिंदगी में आलिशान घर और करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. चलिए, आज हम आपको सचिव जी के करियर और उनकी सपत्ति से रूबरू कराते है.
कोटा फैक्ट्री से मिली करियर को उड़ान
जितेंद्र कुमार को आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग करने के समय थिएटर में जाने की दिलचस्पी हुई और उन्होंने एक्टिंग में कदम रख दिया. उनके जीवन में मोड़ तब आया जब वह टीवीएफ (The Viral Fever) के क्रिएटिव डायरेक्टर विश्वपति सरकार से मिले. उसके बाद वह ‘पिचर्स’, ‘परमानेंट रूममेट्स’ जैसे कई वेब सीरीज में नजर आए. लेकिन उनके करियर को उड़ान ‘कोटा फैक्ट्री’ में ‘जीतू भैया’ के किरदार से मिली. यह सीरीज और इसके डायलॉग्स आज भी युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर है. फिर पंचायत में ‘सचिव अभिषेक त्रिपाठी’ का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया, जिसमें उनके एक्सप्रेशन्स और नैचुरल एक्टिंग दर्शकों के भावनाओं से जुड़ गई.
पंचायत के एक सीजन से कमाते है लाखों
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जितेंद्र कुमार की कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वह वेब सीरीज के एक एपिसोड का 70 से 80 हजार रुपये फीस लेते है और पंचायत के हर सीजन में उनकी कमाई लाखों में होती है. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया प्रमोशंस और इवेंट्स से उन्हें बहुत मुनाफा होता है. उन्होंने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स, ब्रांड डील्स और यूट्यूब चैनलों से इतनी कमाई की है. मुंबई में उनका अपना खुद का आलिशान फ्लैट है.
लग्जरी गाड़ियों के मालिक है जितेंद्र कुमार
अगर बात करें उनके कार कलेक्शन की, तो उन्हें महंगी और लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास Mercedes-Benz GLS 350D, Mercedes-Benz E-Class, Toyota Fortuner, Mini Countryman जैसी गाड़िया है. इसके अलावा वह Oswaal Books जैसे एजुकेशन ब्रांड्स के लिए ऐड कर चुके है, जिससे उनकी कमाई और बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: Shraddha kapoor: एकता कपूर की फिल्म के लिए एक्ट्रेस लेंगी इतने करोड़, स्त्री 2 से कई गुना ज्यादा है फीस