Anupama: सीरियल अनुपमा की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर आ गई है और इसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. शो में दिखाया जा रहा है कि कैसे गौतम ने एक चाल चलते हुए किंजल को गिरफ्तार करवा दिया है. उसने शाह परिवार के सामने एक शर्त रखी है कि वह किंजल को तभी जेल से रिहा करवाएगा, जब राघव कोठारी परिवार के खिलाफ अपना केस वापस ले लेगा. राघव प्रेशर में आकर गौतम की शर्त मान जाता है. आने वाले एपिसोड में कुछ बड़ा होने वाला है.
अपनी जान देने की कोशिश करेगी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल जेल से वापस शाह हाउस आती है. हालांकि जेल में एक रात बिताने के बाद किंजल सदमे में है. पूरा परिवार किंजल का स्वागत करता है, तभी घर के बाहर पुलिस की गाड़ी का सायरन बजता है. ये सुनकर किंजल काफी घबरा जाती है और चिल्लाने लगती है. अनु उसे संभालती है. दूसरी तरफ किंजल को डर लगता है और वह रसोई की तरफ भागती है. किंजल चाकू से अपना हाथ काटने वाली होती है, तभी अनु वहां आ जाती है. वह किंजल को ऐसा करने से रोकती है. पूरा परिवार उसे एक नयी जिंदगी शुरू करने के लिए मोटिवेट करता है.
मोटी बा इस बात के लिए प्रेम और राही को रोकेगी
किंजल की गिरफ्तारी के बारे में राही और प्रेम को पता चल जाता है. दोनों अपने सेविंग्स को तोशू को देने का प्लान करते हैं ताकि वह मामले को खत्म करने के लिए गौतम को पैसे दे सकें. गौतम को इस बारे में पता चल जाता है कि प्रेम और राही शाह परिवार की मदद करने वाले हैं. गौतम ये सारी बात मोटी बा को बता देता है. मोटी बा उन्हें शाह परिवार की मदद करने से रोकते हैं. हालांकि प्रेम और राही उन्हें समझाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन मोटी बा उसे कोठारी परिवार के बारे में सोचने के लिए कहती है.
यहां पढ़ें- Box Office Report: रेड 2 को कड़ी टक्कर दे रही है साउथ की यह फिल्म, दोनों फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दे रही रेट्रो