Good Bad Ugly OTT Release: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार स्टारर गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. यह 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनकर उभरी. मूवी ने भारत में 153 करोड़ के लगभग कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 200 करोड़ से ज्यादा रहा. अगर अभी तक आपने ये मूवी नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
किस ओटीटी पर रिलीज होगी गुड बैड अग्ली
एक्शन कॉमेडी ड्रामा 8 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. यह पांच क्षेत्रीय भाषाओं तमिल, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी. स्ट्रीमिंग दिग्गज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ”वह अच्छा बनना छोड़ चुका है… अब वह बुरा बनने जा रहा है और चीजें बदसूरत होने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर गुड बैड अग्ली देखें, 8 मई को तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.”
गुड बैड अग्ली को लेकर फैंस ने किया रिएक्ट
गुड बैड अग्ली का जैसे ही ओटीटी डिटेल्स शेयर किया. फैंस सुपरएक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”आज का बेस्ड न्यूज है, ये तो.. मजा आ गया.. जरूर इस वीकेंड में एंजॉय करेंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अजीत कुमार को वीकेंड में देखा जाएगा… ओजी थाला इज बैक.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”थैंक्यू नेटफ्लिक्स… आपने मुझे अजीत कुमार को फिर से देखने का मौका दिया.”
गुड बैड अग्ली के बारे में
270 करोड़ के कथित बजट पर बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 200 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने तमिलनाडु में 140.85 करोड़ और अन्य क्षेत्रों में 86.15 करोड़ की कमाई की. गुड बैड अग्ली ने अपने पहले दिन दुनियाभर में 50 करोड़ कमाए थे, जिसमें भारत से 34 करोड़ से अधिक की कमाई हुई, जो अजित के लिए पहले दिन की सबसे अधिक कमाई बन गई. इस साल अजित की दो फिल्में रिलीज हुईं, विदामुयार्ची और गुड बैड अग्ली, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- Retro Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी सूर्या की रेट्रो पर बरसे नोट, जानें अब तक की टोटल कमाई