EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अभीर को तलाक देगी कियारा, ये शख्स बना वकील, पोद्दार हाउस शॉक्ड



Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. इन-दिनों शो में बड़ा ड्रामा देखने को मिल रहा है. जिसमें चारु पोद्दार हाउस छोड़कर भाग जाती है. वह अभीर के साथ रहने का फैसला करती है. संजय और कावेरी चारु से संबंध तोड़ने का फैसला करते हैं. हालांकि अभीरा स्थिति को संभालती है और सबको समझाने की कोशिश करती है.

कियारा को ठेस पहुंचाता है अभीर

इस बीच, गोयनका हाउस में काफी ड्रामा होता है. जहां अभीर अपने प्यार का आरती की थाली के साथ स्वागत करता है. इसी बीच कियारा फूट-फूटकर रोती है और अभीर को शादी बचाने के लिए एक मौका मांगती है. हालांकि वह उसकी नहीं सुनता है. वह कियारा के कमरे में जाता है और वहां अलमारी से सारे कपड़े हटाता है. बाद में चारु के कपड़े रखता है.

कियारा का तलाक करवाएगी अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया अध्याय शुरू होने वाला है, जिसमें अभीरा मंदिर के पास एक नए क्लाइंट से मिलने की योजना बनाती है. अरमान पूछता है कि ऐसा कौन है, जिसका वह इंतजार कर रही है. तभी हर कोई चारु और अभीर को एक साथ देखकर दंग रह जाता है. तभी अभीरा कियारा का हाथ पकड़ती है और कहती है कि वह ऑफिशियल तौर पर उसकी वकील है, क्योंकि कियारा अभीर को तलाक देना चाहती है. सीरियल में हम देखते हैं कि कियारा इस तलाक से बिल्कुल भी खुश नहीं है, क्योंकि वह अब भी अभीर से बेहद प्यार करती है, लेकिन ये रिश्ता बच नहीं पाता है. इधर मन ही मन में मनीषा खुश हो जाती है और अपनी बेटी के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करती है.

यह भी पढ़ें- Retro Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी सूर्या की रेट्रो पर बरसे नोट, जानें अब तक की टोटल कमाई