Salman Khan: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है. टाइगर 3, किसी का भाई किसी की जान और सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. इसके अलावा सिकंदर में सलमान खान को रश्मिका मंदाना संग स्क्रीन शेयर करने पर ट्रोल भी किया था. अब सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों के कारन सोशल मीडिया में लोग कहते है कि बॉलीवुड में अब सलमान खान का समय खत्म हो गया है. इसी बीच सलमान खान के दोस्त और अंदाज अपना-अपना फिल्म के को-एक्टर शहजाद खान ने लोगों की बातों का जवाब दिया और सलमान खान की फ्लॉप फिल्मों के पीछे की वजह बताई.
सलमान खान निस्वार्थ भाव से सबकी मदद करते है
शहजाद खान ने इंडिया टुडे डिजिटल में एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘सलमान खान की जो भी स्क्रिप्ट गलत हो जाती है क्योंकि सलमान खान उन्हें काम देते है, जिनके पास काम नहीं होता है और उन्हें अपने फिल्म में कास्ट कर लेते है. मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक एक्टर हैं जिन्हें सलमान खान ने सिकंदर के लिए उन्हें ब्रेक दिया. उसने कहा कि मेरे पास काम नहीं है तो सलमान ने डायरेक्ट कहा सिकंदर कर लो. ये सलमान खान हैं, जो दूसरों की मदद निस्वार्थ भाव से करते है. वो किसी से वफादारी की उम्मीद नहीं करते है क्योंकि वो मानते है कि ये सब कुछ भगवान देते है. उन्होंने कभी किसी मतलब से कुछ नहीं किया है.’
‘सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते…’
जब इंडिया टुडे की टीम ने शहजाद से सलमान खान के खत्म होने की चर्चा की तो उन्होंने कहा, ‘ये बिलकुल बकवास है. हां, उनकी फिल्में नहीं चल रही है, लेकिन सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते. जब तक भगवान उन्हें नहीं बुलाते, वो हमेशा चलते रहेंगे. सलमान खान की जगह इस इंडस्ट्री में कोई भी नहीं ले सकता है. टाइगर जिन्दा है और टाइगर जिन्दा ही रहेगा. उनकी फिल्म भी आएगी और सुपरहिट भी होगी. उनके खत्म होने वाली बात बिलकुल बकवास है. जो भी सलमान खान के खिलाफ अपनी दुकान यूट्यूब पर चला रहे है, हमें उनकी बातों को सीरियसली नहीं लेना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: Suspense Thriller फिल्म में स्क्रीन शेयर करेंगे अक्षय कुमार और सैफ अली खान, 17 सालों बाद साथ दिखेगी जोड़ी