Retro Box Office Collection Day 3: सिनेमाघरों में अपनी धमाकेदार शुरुआत के बाद, सूर्या इन-दिनों फिल्म रेट्रो को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पांस मिला. फैंस ने तो सोशल मीडिया पर पहले ही दिन मूवी को ब्लॉकबस्टर बता दिया. इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2, नानी की हिट 3 और संजय दत्त की द भूतनी के साथ हुई. आइये जानते हैं तीसरे दिन मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.
सूर्या की रेट्रो ने कमाए इतने करोड़
सूर्या की रेट्रो ने ओपनिंग डे पर 19.25 करोड़ की कमाई की. जैसे-जैसे दूसरा दिन खत्म हुआ. मूवी की कमाई 7.5 करोड़ आ गई. इसमें पहले दिन के मुकाबले 60 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो sacnilk के मुताबिक मूवी ने 0.96 करोड़ कमाए है. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 27.71 करोड़ पर पहुंच गया है.
रेट्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Retro Box Office Collection Day 1- 19.25
- Retro Box Office Collection Day 2- 7.5
- Retro Box Office Collection Day 3- 0.96
Retro Total Collection- 27.71 करोड़
रेट्रो के बारे में
रेट्रो का निर्देशन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है और इसका निर्माण 2डी एंटरटेनमेंट और स्टोन बेंच फिल्म्स ने किया है. यह सूर्या और सुब्बाराज के बीच पहला सहयोग है. फिल्म के मुख्य कलाकार सूर्या के अलावा, इसमें पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर और प्रकाश राज ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि रेट्रो अभी भी अजित कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म गुड बैड अग्ली की बॉक्स ऑफ़िस सफलता से पीछे है, लेकिन सूर्या अभिनीत इस मूवी को उनकी पिछली रिलीज कंगुवा से बेहतर प्रतिक्रिया मिली है.
यह भी पढ़ें- Upcoming Web Series: ये रही 2025 की मोस्ट वेटेड टॉप वेब सीरीज, फेवरेट शो की रिलीज डेट करें नोट