EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तीन दिन में ही रेड 2 ने किया द भूतनी का गेम ओवर, टोटल कलेक्शन जान उड़ जाएंगे होश



The Bhootnii Box Office Collection Day 3: संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह स्टारर फिल्म द भूतनी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. द भूतनी का क्लैश अजय देवगन की रेड 2 से बॉक्स ऑफिस पर हुई. संजय दत्त की मूवी मेकर्स और दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी खराब है. रेड 2 के सामने तो द भूतनी का काम तमाम हो गया. ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई करोड़ों में नहीं लाखों में हुई. तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है.

द भूतनी का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म

संजय दत्त की फिल्म द भूतनी को दर्शकों ने नकार दिया. टिकट खिड़की पर फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे. हाल ऐसा है कि मूवी ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 0.65 करोड़ रुपये ही कमा पाई. ऐसा लग रहा है की वीकेंड पर फिल्म का टिकना मुश्किल लग रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की. उम्मीद है कि इस कलेक्शन में शाम तक थोड़ा सुधार आ सकता है. अबतक फिल्म ने तीन दिन में महज 1.28 करोड़ रुपये ही कमा पाए.

  • The Bhootnii Box Office Collection Day 3- 0.65 करोड़ रुपये
  • The Bhootnii Box Office Collection Day 3- 0.62 करोड़ रुपये
  • The Bhootnii Box Office Collection Day 3- 0.01 करोड़ रुपये

The Bhootnii Total Collection- 1.28 करोड़ रुपये

रेड 2 के सामने नहीं टिकी द भूतनी

अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ ने दर्शकों के बीच अच्छी शुरुआत की है. पहले ही दिन 18.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर 2025 की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिले-जुले लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी. तीन दिन में मूवी ने 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

यहां पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?