Raid 2: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की फिल्म ‘रेड 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिल रही है. अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि रितेश भी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. यह फिल्म 2018 में आई सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है. अब एक्ट्रेस और रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने फिल्म की तारीफ की है.
रेड 2 की सफलता पर जेनेलिया डिसूजा ने किया रिएक्ट
जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रेड 2 का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ”रेड 2 ये वो फिल्म है जिसे पहले ही प्रोमो से देखने की इच्छा थी, और इसने बिल्कुल भी निराश नहीं किया… जैसे ही मैं थिएटर में बैठी, मैं पूरी तरह से फिल्म में खो गई. अजय देवगन कमाल के हैं, इतने जबरदस्त कि नजरें उन पर से हटती ही नहीं. थोड़ा पक्षपाती लगने का रिस्क लेकर कहूं तो रितेश देशमुख ने इस फिल्म में जो आपने किया है, उसके लिए मैं आपको सलाम करती हूं (और आप जानते हैं, मैं ऐसा बहुत कम करती हूं). आप तो कुछ और ही हैं. राज कुमार गुप्ता आपने जो फिल्म बनाई है, वह बहुत असली लगती है, बहुत सच्ची. रेड 2 की पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयां और प्यार – इस फिल्म को जरूर सेलिब्रेट करना चाहिए.”
अजय देवगन ने शेयर की अपनी तसवीर
रेड 2 को मिल रहे दर्शकों से प्यार को देखकर अजय देवगन गदगद है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी दमदार लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, मुस्कुराते हुए…लेकिन वारंट के साथ. रेड 2 सिनेमाघरों में. फोटो में उन्होंने ब्लैक शर्ट और स्टाइलिश चश्मा पहना हुआ है.
यहां पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘ रेड 2’ की तूफानी कमाई जारी, दूसरे दिन भी बरकरार जलवा, क्या बनेगी साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?