Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश कर रहा है. फिर भी यह टीआरपी चार्ट में एंटर नहीं कर पाया. हाल ही में मेकर्स ने बड़ा दांव खेलते हुए वैभरी हंकारे का पत्ता काटा और सवी के रूप में भाविका शर्मा की एंट्री करवाई. उन्होंने आईपीएस ऑफिसर बनकर वापसी की. फैंस उन्हें देखकर ओवर एक्साइटेड हो गए और कहा कि अब आएगा ना मजा.
भाविका शर्मा ने अपनी वापसी को लेकर तोड़ी चुप्पी
भाविका ने शो में फिर से वापसी और अपने पसंदीदा किरदार से जुड़ने को लेकर एक दिल छू लेने वाला मैसेज शेयर किया. उन्होंने वापसी पर बात करते हुए कहा, “गुम है किसी के प्यार में वापस आना मेरे लिए सिर्फ एक शो में लौटने से कहीं बढ़कर है. यह एक ऐसी दुनिया में वापस कदम रखने जैसा है, जो घर जैसा लगता है. सवी मेरे लिए बहुत खास है. वह मजबूत, भावुक और प्यार से भरी है. उसका किरदार निभाना मुझे बहुत कुछ सिखा गया है. यह वापसी सिर्फ मेरे लिए नहीं है, यह हर उस दर्शक के लिए है जिसने हमेशा मेरा साथ दिया और प्यार दिया. मैं इमोशनल होने के साथ साथ सुपरएक्साइटेड भी हीं.”
भाविका की एंट्री से फैंस हुए एक्साइटेड
भाविका के सवी के रूप में वापस आने से फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. उनके पोस्ट पर वह अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”सवी की वापसी के साथ देखना टीआरपी जरूर टॉप में आ जाएगा… मजा ही मजा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सवी तो आ गई, लेकिन ये क्या रजत मर गया… अब परम सिंह के साथ कैसे शुरू होगी लवस्टोरी. ये देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”हमारी प्यार सवी… जब गई थी, तो काफी दुख हुआ था… अब उनकी कहानी दोबारा देखने को मिलेगा… कितना मजा आने वाला है.”
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में क्या हुआ खास
गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि कैसे तेजू और रजत एक साथ मरे हुए पाए जाते हैं. उनकी डेड बॉर्डी देखकर नील काफी दुखी हो जाता है और फूट फूटकर रोने लगता है. इधर सवी को यकीन नहीं हो रहा है कि उसका पति एक लड़की के साथ क्या कर रहा है. वह यह यकीन नहीं करना चाहती है कि उसने धोखा दिया है. वह नील को पूछताछ के लिए बुलानी है और उसपर तेजू को मारने का आरोप लगाती है.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाए इतने करोड़