Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों ट्रेंड में है. शो में बड़ा बदलाव देखने को मिला. हाल ही में टीआरपी रेटिंग को उठाने के लिए मेकर्स ने वैभवी हंकारे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी जगह भाविका शर्मा ने एंट्री ली. वह सवी की भूमिका में लौट आई है. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या हितेश भारद्वाज भी शो में वापसी कर सकते हैं. अब एक्टर ने खुद ही इस राज से पर्दा उठाया है.
हितेश ने क्यों रिजेक्ट किया गुम है किसी के प्यार में
हितेश भारद्वाज ने इंडिया फोरम संग बातचीत में बताया कि निर्माताओं ने उन्हें रजत के रूप में सीरियल में दोबारा एंट्री करने का ऑफर दिया था. हालांकि उन्होंने इसे मना कर दिया, क्योंकि वह दूसरे शो आमी डाकिनी में एंटर कर चुके थे. एक्टर ने कहा, “मुझे फिर से शो की पेशकश की गई थी, लेकिन बात यह है कि मैं दूसरा शो कर रहा हूं, इसलिए थोड़ा मुश्किल है. मेकर्स से काफी मीटिंग हुई, लेकिन मैं इसे नहीं कर पाया. अभी जिस में हूं, यह काफी नया शो है, तो फिर ऐसे किसी को डिस्टर्ब करना भी सही नहीं है. भविष्य में कभी मौका मिला तो जरूर जाऊंगा मैं.”
फैंस सराज को कर रहे हैं मिस
फैंस निश्चित रूप से स्क्रीन पर सराज को देखना मिस करेंगे. भाविका और हितेश की केमिस्ट्री ने पिछले सीजन में गुम है किसी के प्यार में कमाल कर दिया था. यह देखना बाकी है कि रजत ठक्कर के बिना शो में सवी की कहानी कैसे आगे बढ़ती है. कथित तौर पर, वह नील का किरदार निभाने वाले परम सिंह के साथ जोड़ी बनाएगी. वैभाई हंकारे उर्फ तेजू शो से बाहर हो गई है. भाविका आईपीएस अधिकारी बनकर लौटी हैं. वह परम से पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रजत उसकी पत्नी के साथ क्या कर रहा था.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाए इतने करोड़