Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर-सिंगर पवन सिंह एक महीने में कई गाने रिलीज कर देते है. उनके गाने सिर्फ भोजपुरी में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत लोकप्रिय है. उनके गाने रिलीज होने के बाद कुछ घंटों में ही मिलियन पर पहुंच जाते है, लेकिन फैंस उनके फिल्म का भी इंतजार कर रहे है क्योंकि कई महीनों से उनकी एक्शन फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी है. इसी बीच पवन सिंह ने अपनी नई फिल्म ‘बजरंगी’ के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. पहले यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसके रिलीज डेट को बदल दिया गया है.
कब रिलीज होगी ‘बजरंगी’?
प्रशांत निशांत ने पवन सिंह को टैग करते हुए फिल्म का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘पावर स्टार पवन सिंह का नया धमाका “बजरंगी” अब 9 मई से पुरे देश में आपके नजदीकी भोजपुरिया सिनेमाघरों में! Only in theatres!’ इस अनोउंसमेंट से फैंस के बीच खुशी और उत्साह देखने को मिला है. पोस्टर में पवन सिंह का लुक बहुत ही दमदार और जबरदस्त नजर आ रहा है. रजनीश मिश्रा की ओर से निर्देशित इस फिल्म को अभय सिन्हा ने प्रोड्यूस किया है. निर्देशक ने ही फिल्म की कहानी और संवाद को लिखा है.
फिल्म के साथ नए गाने की भी हुई घोषणा
आपको बता दें, फिल्म में पवन सिंह के साथ रितु सिंह और हर्षिता पनवार लीड रोल में है. जब भी पवन सिंह की नई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस फिल्म को बहुत पसंद करते है. फिल्म का पोस्टर और पवन सिंह का हैरान-परेशान वाला एक्सप्रेशन और भी अट्रैक्टिव लग रहा है. फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. साथ ही पवन सिंह ने एक पोस्टर शेयर कर अपने नए गाने का भी ऐलान किया था, जो आज रिलीज हो चूका है. इस गाने का नाम ‘धनिया में पनिया’ है, जिसे शिल्पी राज और पवन सिंह ने अपनी आवाज में आया है. इस गाने को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.
ये भी पढ़ें: Rolex: रेट्रो के बाद इस फिल्म में दिखेंगे साउथ एक्टर सूर्या, ‘कुली’ के निर्देशक ने फैंस को दिया अपडेट