waves summit 2025:वेव्स समिट 2025 का चार दिवसीय शिखर सम्मेलन इन दिनों मुंबई में चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इसका उद्घाटन किया था. आज यानी 2 मई को करीना कपूर खान और विजय देवरकोंडा ने एक सत्र के दौरान करण जौहर के साथ सिनेमा और अन्य विषयों पर चर्चा की. जिसमें भारतीय सिनेमा के ग्लोबल हो जाने पर बात हुई.
जब स्टीवन स्पीलबर्ग ने करीना को पहचाना
करीना कपूर ने इस बातचीत में हॉलीवुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग से अपनी एक यादगार मुलाक़ात के बारे में भी बताया, जब मेवरिक फिल्ममेकर ने उन्हें सामने आकर पहचाना था. करीना ने कहा कि यह बहुत समय पहले की बात है, उस समय 3 इडियट्स रिलीज़ हुई थी. मैं ट्रैवेल के सिलसिले में भारत से बाहर थी. इसी दौरान जिस रेस्टोरेंट में मैं गयी थी. वहां पर वह भी मौजूद थे. वे मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि क्या आप तीन स्टूडेंट्स वाली प्रसिद्ध भारतीय फिल्म की अभिनेत्री हैं? मैंने कहा कि हां मैं वही हूं. उन्होंने जवाब में कहा कि मुझे वह फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने वह फिल्म अंग्रेजी में देखी और मुझे लगता है कि यह हमारे लिए जानने का एक पल था कि हमारी फिल्मों की रिच कितनी है.
राज कपूर की फिल्मों की ग्लोबल री. थी
मैं हिंदी सिनेमा में खुश हूं। बड़ा मजा आता है हिंदी फिल्मों के गाने पर डांस करने में. हिंदी में डायलॉग बोलने पर। भटिंडा की शिखणी हूं. मैं अपनी फेवरेट हूं. ये डायलॉग बार -बार बोलना अच्छा लगता है. मैं अपनी फेवरेट हूं .मुझे लगता है कि यह हर महिला को बोलना चाहिए. भारतीय फिल्मों के प्रभाव के बारे में मैं बताना चाहूंगी कि आज की फिल्में ही नहीं बल्कि मेरे दादाजी राज कपूर की फिल्में की पहुंच भी विदेश तक थी. मुझे याद है. 2023 की आसपास की बात है, मैं लंदन की एक टैक्सी में ट्रेवल कर रही थी.वह मेरे दादाजी के फिल्मों के गाने गए रहा था. मैंने बात की तो मालूम पड़ा कि उसने राज कपूर की साड़ी फिल्में देखी थी. उसे यकीं नहीं हुआ कि उनकी पोती यानी मैं उनकी टैक्सी में बैठी हूं.उसने मेरे लिए एक बार फिर मेरा जूता है जापानी गाने को गाया. मैं बताना चाहूंगी कि उसकी हिंदी बहुत अच्छी थी. करीना ने इस सत्र में यह भी कहा कि वे बॉलीवुड में बहुत खुश हैं अगर हॉलीवुड से कुछ अच्छा बॉलीवुड के साथ ऑफर हुआ तो वह करना चाहेंगी
विजय देवरकोंडा ने अंग्रेजी भाषा पर साधा निशाना
इस सत्र में साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने अलग ही अंदाज में अपनी बात रखी.उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इससे मुझे कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपने साम्राज्य का विस्तार करने की ज़रूरत है. हम सभी अंग्रेजी में बातचीत कर रहे हैं, यह पश्चिम के लिए एक बड़ी सॉफ्ट पावर जीत है क्योंकि वे सैकड़ों साल पहले आए थे और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हम सभी उनकी भाषा में बोलें और लिखें. अब पीछे हटने के लिए बहुत देर हो चुकी है.कुछ बदमाशों ने 200-300 साल पहले किसी भी उद्देश्य के लिए ऐसा किया था,लेकिन अब हॉलीवुड के पास सबसे बड़ा बजट है क्योंकि हम सभी अंग्रेजी जानते हैं और उनकी फिल्में देखते हैं. अगर मैं कोई फिल्म करता हूं और ब्रैड पिट कोई फिल्म करता है, तो उसे मुझसे 100 गुना अधिक भुगतान मिलेगा, क्योंकि अधिक लोग उसकी भाषा में फिल्म देखते हैं. जो मेरी गलती नहीं है, बल्कि कुछ लोगों की गलती है जिन्होंने जाकर उस भाषा का प्रचार किया.अगर हमारे पूर्वज ज्यादा सक्रिय होते तो हम दुनिया को हिंदी या तेलुगु बोलने के लिए प्रेरित करते, तो हम सब से बेहतर स्थिति में होते थे. मुझे अपने पूर्वजों से थोड़ी शिकायत है, लेकिन मैं सोचता हूँ, ठीक है, अब हम क्या करें? सिनेमा एक ऐसा माध्यम है,जो हमें अपनी भाषा के करीब रखता है.हमें इसे प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है।”