EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल की जाट के कलेक्शन पर लगा फुलस्टॉप, लाइफटाइम बस इतनी रही कमाई



Jaat Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में तो दर्शक ट्रक और ट्रैक्टर में भरकर थियेटर्स तक पहुंचे. बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते तक शानदार कमाई करने के बाद अब गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित मूवी पर फुलस्टॉप लग गया है. आइये जानते हैं भारत और वर्ल्डवाइड इसने कितने करोड़ कमा लिए.

जाट का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स, जी स्टूडियो और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित जाट ने अबतक 87.07 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 116.75 करोड़ रहा. ग्रॉस कलेक्शन 102.75 है. मूवी को अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 से कड़ी टक्कर मिली. वहीं 1 मई को जैसे ही अजय देवगन की रेड 2 रिलीज हुई, इसके कलेक्शन पर ब्रेक लग गया.

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Jaat Box Office Collection Week 1- 61.65 करोड़
  • Jaat Box Office Collection Week 2- 19.1 करोड़
  • Jaat Box Office Collection Week 3- 6.32 करोड़

Jaat Box Office Total Collection- 87.07 करोड़

जाट के बारे में

सनी देओल के अलावा, जाट में सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, रणदीप हुडा, रेगेना कैसेंड्रा पी रविशंकर और बब्लू पृथ्वीराज मुख्य भूमिकाओं में है. माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इसका निर्माण किया.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाए इतने करोड़