EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आलिशान घर और कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक है रेट्रो के सुपरस्टार, जानिए उनकी नेटवर्थ



Suriya Net Worth: साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने अपनी फिल्म से सिनेमाघरों में झंडे गाड़ दिए है. 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 19.27 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 1 मई को सिनेमाघरों में अजय देवगन की रेड 2, संजय दत्त की द भूतनी और साउथ सुपरस्टार नानी की हिट 3 रिलीज हुई है. इन तीन फिल्मों के सामने सूर्या की फिल्म का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. इसके बाद निर्देशक लोकेश कनगराज ने सूर्या के साथ ‘रोलेक्स’ फिल्म बनाने की भी घोषणा कर दी है, जिससे फैंस के बीच बहुत उत्साह है. इसके अलावा सूर्या का नाम साउथ के अमीर सुपरस्टार में शामिल है.

खुद के प्रोडक्शन हाउस से करते है अच्छी कमाई

सूर्या रियल लाइफ में बहुत ही अच्छी लाइफस्टाइल जीते है. सूर्या ने 1997 में ‘नेरुक्कू नेर’ फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन 2001 की फिल्म ‘नंदा’ से उन्हें इस इंडस्ट्री में पहचान मिली. इतने सालों की मेहनत से सूर्या ने लोगों के प्यार के साथ बहुत पैसा भी कमाया है. न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, सूर्या की नेटवर्थ 350 करोड़ रुपये है. साउथ में वह एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म का 20-25 करोड़ रुपये चार्ज करते है. साथ ही उनका अपना 2डी एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है.

आलिशान घर के साथ कई बंगलों के मालिक है सूर्या

फिल्म और प्रोडक्शन हाउस के अलावा सूर्या ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते है. उनके पास मुंबई में एक आलिशान घर के साथ चेन्नई में एक घर और कई बंगले भी है, जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अगर बात करें कार कलेक्शन की, तो उनके पास 1.38 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 7, 1.10 करोड़ रुपये की जैगुआर, 80 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 और 61 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज है. सूर्या की पत्नी ज्योतिका भी एक एक्ट्रेस है. अगर उनदोनों की नेटवर्थ को मिला दी जाए, तो दोनों लगभग 500 करोड़ रुपये के मालिक है.

ये भी पढ़ें: Rolex: रेट्रो के बाद इस फिल्म में दिखेंगे साउथ एक्टर सूर्या, ‘कुली’ के निर्देशक ने फैंस को दिया अपडेट