EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हिट मशीन अजय देवगन की ये फिल्में रहीं फ्लॉप, नहीं चला स्टारडम का जादू, जानें नाम



Ajay Devgn Flop Films: एक्टर, निर्देशक और निर्माता अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रेड 2 को लेकर चर्चा में है. फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसने ओपनिंग डे पर 18 करोड़ रुपए कमा लिए. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. टिकट खिड़की पर मूवी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अजय की फिल्म ने सनी देओल की मूवी जाट का गेम ओवर कर दिया है. वैसे तो एक्टर ने अपने करियर में कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो सुपर प्लॉप हुई थी.

अजय देवगन की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट

  • आग (2007)
  • कैश (2007)
  • ओमकारा (2006)
  • यू मी और हम (2008)
  • लंदन ड्रीम्स (2009)
  • हिम्मतवाला (2013)
  • एक्शन जैक्सन (2014)
  • थैंक गॉड (2022)
  • मैदान (2023)

अजय देवगन की नेट वर्थ

अजय देवगन ने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन फिर भी वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 572 करोड़ रुपये है. एक फिल्म के लिए वह 60 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी दोनों बच्चों के नाम पर विजुअल इफेक्ट्स कंपनी NY VFXWAALA भी खोला है. उनके पास मुंबई के जुहू में एक अपार्टमेंट फ्लैट और एक लग्जरी घर भी है. लंदन में भी एक्टर के पास एक आलीशान बंगला है.

अजय देवगन की आने वाली फिल्में

अजय देवगन के आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो दे दे प्यार दे 2 को लेकर वह सुर्खियों में है. ये साल 2019 में आई मूवी दे दे प्यार दे का सीक्वल है. इसके अलावा उनके पास सन ऑफ सरदार 2 भी है, जिसमें संजय दत्त, मृणाल ठाकुर, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना, रवि किशन, चंकी पांडे भी होंगे. ये मूवी भी साल 2012 में आई फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है.

यहां पढ़ें- Ajay Devgn Rejected Films: अजय ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट, दूसरे एक्टर्स की खुल गई किस्मत, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका