EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रेट्रो के बाद इस फिल्म में दिखेंगे साउथ एक्टर सूर्या, ‘कुली’ के निर्देशक ने फैंस को दिया अपडेट



Rolex: साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’, बॉलीवुड की फिल्म ‘रेड 2’ के साथ 1 मई को रिलीज हुई है. जहां रेड 2 ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं रेट्रो ने 19.27 करोड़ रुपये की कमाई कर रेड 2 को भी पीछे कर दिया है. फिल्म में सूर्या और पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई है. निर्देशक लोकेश कनगराज भी फिल्म को थिएटर में देखने पहुंचे थे. जब वह फिल्म देख बाहर निकल रहे थे, तो फैंस ने उनको घेर लिया और ‘रोलेक्स’ फिल्म को लेकर कई सवाल करने लगे.

सूर्या के साथ ‘रोलेक्स’ फिल्म करेंगे निर्देशक?

लोकेश कनगराज ने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें खुशखबरी दी और कहा, ‘रोलेक्स पर फिल्म जरूर बनेगी. यह अभी पक्का नहीं हुआ है कि यह कब बनेगी, लेकिन हम अभी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के बाद सूर्या के साथ काम जरूर करेंगे. अभी मेरा अगला प्रोजेक्ट ‘कैथी 2′ है.’ आपको बता दें, निर्देशक की सबसे प्रसिद्ध लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स पर ‘रोलेक्स’ बनने वाली है, जिसमें सूर्या लीड रोल में होंगे. कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ में सूर्या का छोटा सा कैमियो देखने को मिला था और अब यह एक नई कहानी के साथ बड़े पर्दे पर आएगा. यह अनोउंसमेंट फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं है.

‘कुली’ के बाद इस प्रोजेक्ट पर करेंगे काम

निर्देशक लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म में रजनीकांत मुख्य किरदार में नजर आने वाले है. यह फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होने वाली है. साथ ही इस दिन बॉलीवुड की फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज होने वाली है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आने वाले है. यह जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है. रजनीकांत की फिल्म कुली में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र राव, सत्यराज, श्रुति हासन जैसे कई कलाकार शामिल है. कुली के बाद निर्देशक ‘कैथी 2’ पर काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Housefull 5: 18 कलाकारों वाली फिल्म का बजट देख फैंस हुए पागल, सबसे महंगी कॉमेडी मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड