HIT 3 Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार नानी और सैलेश कोलानू की क्राइम थ्रिलर हिट: द थर्ड केस सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. रिकॉर्ड-तोड़ एडवांस बुकिंग के साथ मूवी ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की. इसने रेड 2 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 19 करोड़ का कलेक्शन किया. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसका कितना कलेक्शन रहा.
हिट 3 ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
ट्रेड वेबसाइट sacnilk के अनुसार नानी, श्रीनिधि शेट्टी और प्रतीक स्मिता पाटिल अभिनीत फिल्म ने दूसरे दिन 0.46 करोड़ कमाए. हालांकि यह शुरुआती आंकड़ा है, कमाई और बढ़ सकती है. वहीं पहले दिन मूवी का कलेक्शन 19 करोड़ रहा. जिसके साथ टोटल कमाई 19.46 करोड़ हो गई. एक्शन ड्रामा में नानी ने अर्जुन सरकार नामक आईपीएस एसपी की भूमिका निभाई है, जो एक हिंसक और गुस्सैल स्वभाव का व्यक्ति है. वह एक हत्या करता है और बाद में उसे पता चलता है कि इसी तरह की हत्याएं हो रही हैं.
नानी की सबसे बड़ी ओपनिंग है हिट 3
हिट 3 नानी की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक है, जो दशहरा (2023) के करीब है, जिसने पहले दिन 23.2 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने अंते सुंदरानीकी (2022), हाय नन्ना (2023) और सारिपोधा सानिवारम (2024) की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने शुरुआती दिनों में क्रमशः 6.25 करोड़, 4.9 करोड़ और 9 करोड़ का कलेक्शन किया था.
नानी ने हिट 3 की सुपर सफलता पर कही ये बात
फिल्म को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया पर नानी ने एक हैप्पी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “इस मई में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचेगी.. मैं आप सभी से प्यार करता हूं. आज अर्जुन सरकार की बारी है. यह वाकई यादगार है. हिट 3.” शैलेश की हिट 3 में एसपी अर्जुन सरकार (नानी) देश भर में एक ही तरह की कार्यप्रणाली से होने वाली हत्याओं की एक सीरीज को सुलझाते हैं. इन हत्याओं के पीछे का रहस्य सिर्फ एक सीरियल किलर से कहीं ज्यादा भयावह है. श्रीनिधि ने फिल्म में मृदुला का किरदार निभाया है, जबकि प्रतीक ने अल्फा का किरदार निभाया है. फिल्म में हिट फ्रैंचाइज के कुछ पुराने किरदारों के कैमियो दिखाए गए हैं, जो हिट: द फ़ोर्थ केस के अंत में मंच तैयार करते हैं.
यह भी पढ़ें- Housefull 5: 18 कलाकारों वाली फिल्म का बजट देख फैंस हुए पागल, सबसे महंगी कॉमेडी मूवी का तोड़ा रिकॉर्ड