Waves 2025: वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ. यह समिट 1 मई से 4 मई तक चलेगा. इस इवेंट में हिट TVF वेब सीरीज पंचायत इतिहास रचने के लिए तैयार है. इस दौरान डिजिटल मीडिया पर क्षेत्रीय कहानी कहने की कला को फिर से परिभाषित करने में योगदान के लिए पंचायत को सम्मानित किया जाएगा. सेशन फॉर द ऑनर का टाइटल है, ‘पंचायत ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग का निर्माण’
पंचायत ने इतिहास रचा
यह सेशन वेव्स समिट 2025 के तीसरे दिन होगा और पंचायत के कलाकार, जिनमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और फैसल मलिक शामिल होंगे. वेब सीरीज पंचायत एक शहरी इंजीनियरिंग ग्रैजुएट के अनुभवों से संबंधित है, जो गांव की संस्कृतियों से अपरिचित है. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक एक सुदूर गांव में ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में नौकरी मिल जाती है.
वेव्स 2025 समिट का उद्देश्य
इस समिट का उद्देश्य भारत की आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करना है, साथ ही क्रिएटर इकॉनमी को बढ़ावा देना है. इसका आयोजन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है. इसकी टैगलाइन है, “क्रिएटर्स को जोड़ना, देशों को जोड़ना” है. PMO के अनुसार, वेव्स 2025 में 90 से अधिक देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप शामिल हैं. इसमें 42 पूर्ण सत्र, 39 ब्रेकआउट सत्र और 32 मास्टरक्लास शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट