HIT 3: नानी की मोस्ट अवेटेड तेलुगु एक्शन फिल्म हिट 3 आखिरकार 1 मई को बड़े पर्दे पर आ ही गई. एक्शन से भरपूर सीक्वेंस और मनोरंजक कहानी वाली इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. सोशल मीडिया पर रिव्यू करते वक्त नेटिजन्स ने इसे मस्ट वॉच बताया. फिल्म की कहानी अर्जुन सरकार नाम के एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जम्मू-कश्मीर में हो रहे एक महत्वपूर्ण मामले और रहस्यमयी हत्याओं की जांच करता है. इस मिशन में उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी अदिवी शेष, सूर्या श्रीनिवास, आदिल पाला और विश्वक सेन हैं.
हिट 3 की सफलता पर क्या बोले नानी
बॉक्स ऑफिस पर मिली प्रतिक्रिया ब्लॉकबस्टर सफलता से सुपरस्टार नानी काफी खुश हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “इस मई बॉक्स ऑफिस पर तबाही मची है… मैं आप सभी से प्यार करता हूं. आज अर्जुन सरकार की बारी है. यह वाकई यादगार है. आगे बढ़ो और ऊपर उठो… #हिट3”. उनके पोस्ट पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा, “मूवी सुपरहिट चौथे केस का इंतजार कर रही है.” नानी और श्रीनिधि की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “मैंने आज फिल्म देखी, नानी और श्रीनिधि शेट्टी की केमिस्ट्री वाह….सुपरहिट है, ये तो.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सिर्फ अर्जुन सरकार की बातें.”
हिट 3 के बारे में
ट्विटर रिव्यू के अनुसार, फिल्म को अब तक दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. सैलेश कोलानू की ओर से लिखित और निर्देशित तेलुगु-भाषा की एक्शन थ्रिलर हिट 3, वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस के तहत प्रशांति टिपिरनेनी और नानी की ओर से समर्थित है. हिट सीरीज की सफलता के बाद तीसरी किस्त आई. पहले पार्ट में विश्वक सेन लीड रोल में थे, फिर इसके बाद 2022 में अदिवी सेश के नेतृत्व वाली हिट: द सेकेंड केस आई. हिट 3 में, नानी ने एक टॉप एचआईटी अधिकारी अर्जुन सरकार की भूमिका निभाई. उन्हें जम्मू और कश्मीर में क्रूर हत्याओं की एक सीरीज की जांच करने के लिए एक मिशन सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट