Raid 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद नेटिजन्स एक्शन ड्रामा को मस्ट वॉच बता रहे हैं. इस बार भी कहानी एक ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है. उस पर एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसके घर पर वह छापा मारता है. वहीं रितेश विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अब फिल्म में काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की.
रितेश देशमुख ने रेड 2 में काम करने पर तोड़ी चुप्पी
रितेश देशमुख रेड 2 का हिस्सा बनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा कि रेड राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित और अजय देवगन स्टारर एक सफल फिल्म है. दर्शकों ने उस समय इसे काफी पसंद किया था, मैंने भी मजे लेकर इसे देखा था. एक्टर ने आगे कहा, “जब मुझे इसका पार्ट 2 ऑफर किया गया तो मुझे बताया गया दादाभाई का रोल आपको करना है, अजय देवगन संग फेस ऑफ है, यानी की आप विलेन होंगे… मुझे बहुत रोमांचक लगा और मैंने तुरंत हामी भर दी.”
रेड 2 के बारे में
राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित, रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, रजत कपूर और अमित सियाल जैसे कलाकार हैं. इसके अलावा, तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज और यो यो हनी सिंह ने कैमियो किया है. साल 2018 की फिल्म रेड की अगली कड़ी, अमय पटनायक पर केंद्रित है, जो अपनी 75वीं छापेमारी कर रहा है. फिल्म में अमय पटनायक और देशमुख के दादा भाई के बीच आमना-सामना दिखाया गया है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने रेड 2 को ‘UA 7+’ रेटिंग दी है. मूवी का रनटाइम 150 मिनट और 53 सेकंड है, जिसका मतलब है 2 घंटे, 30 मिनट और 53 सेकंड.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट