बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी वीर के रिलीज को लेकर चर्चा में है. फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें सुनील के साथ सूरज पंचोली भी अहम किरदार में दिखेंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर से पूछा गया क्या वह और अक्षय कुमार कभी किसी देशभक्ति फिल्म में साथ में दिखेंगे. इसपर एक्टर ने जो कहा उनकी बातों पर किसी को यकीन नहीं हुआ.
सुनील शेट्टी बोले- आज के बच्चों…
सुनील शेट्टी ने कहा, अरे वह देशभक्ति की फिल्म है, जो देश को खुश रखें. आज के बच्चों की दिक्कत क्या है कि वह मेंटली खुश नहीं है, हेरा फेरी आप लोगों के लिए है, ताकि आप मेंटली खुश रहो और कहो हमारे देश में जो भी है वह कमाल है. ये बेस्ट फिल्म है और हम लोगों को हंसाते है, खिलाते हैं, गरीबी में हंसते भी है और हंसाते भी है. और अगर बाबू भाई जैसा पार्टनर मिल जाए तो बात ही क्या है.
अक्षय कुमार से तुलना पर क्या बोल गए सुनील शेट्टी?
इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि अक्षय कुमार लगातार देशभक्ति फिल्मों में नजर आ रहे हैं, जबकि आपने पहले कहा था कि ऐसी फिल्में कौन खरीदेगा. इस पर सुनील ने जवाब दिया कि “मैं अक्षय की बात नहीं कर रहा था… मैं अपनी बात कर रहा था. अक्षय तो सुपरस्टार हैं यार… लेकिन मेरी पिछली कुछ फिल्में चली नहीं हैं.” उन्होंने ये भी कहा कि, “टिकट नहीं बिकती है मेरी फिल्मों की… वो देखना जरूरी है… प्यार बहुत है लोगों में… किसी किसी को फ्री में देखना चाहते हैं… शायद मुझे फ्री में देखना चाहते है.” हेरा फेरी 3 में सुनील शेट्टी के साथ-साथ अक्षय कुमार और परेश रावल हैं. फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है.
केसरी वीर लीजेंड ऑफ सोमनाथ इस दिन होगी रिलीज
केसरी वीर लीजेंड ऑफ सोमनाथ इसी महीने 16 मई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. कनुभाई चौहान की ओर से निर्मित फिल्म में सुनील शेट्टी के अलावा, सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा ने मुख्य रोल निभाया हैं. इस फिल्म का निर्देशन कनु चौहान और प्रिंस धीमान ने किया है.
यहां पढ़ें- Raid 2 First Review: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप होगी या हिट, मिले इतने स्टार्स, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू