EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अजय ने इन फिल्मों को किया रिजेक्ट, दूसरे एक्टर्स की खुल गई किस्मत, सभी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका



Ajay Devgn Rejected Films: ‘रेड 2’ के अमय पटनायक यानी अजय देवगन बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. ‘रेड 2’ में अजय एक निडर आईआरएस अधिकारी के रोल में दिखे हैं. फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर रेट्रो, द भूतनी से होगी. मेकर्स और दर्शकों को उम्मीद है कि रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. इस बीच आपको अजय की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.

Darr

यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म डर में शाहरुख खान और सनी देओल ने लीड रोल निभाया था. फिल्म में फीमेल लीड एक्ट्रेस के किरदार में जूही चावला नजर आई थी. हालांकि शाहरुख वाला रोल अजय को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने नेगेटिव रोल करने से मना कर दिया था.

Karan Arjun

फिल्म करण अर्जुन के लिए अजय देवगन को मेकर्स ने अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया. फिल्म के लिएस सबसे पहले मेकर्स ने किंग खान और अजय को लेने का सोचा था.

Sooryavansham

सूर्यवंशम में ठाकुर भानु प्रताप का किरदार अजय देवगन को ऑफर किया गया था. ये रोल करने के लिए अजय उत्सुक नहीं थे और उन्होंने इसे ठुकरा दिया. जिसके बाद ये रोल अमिताभ बच्चन को मिल गया.

Bajirao Mastani

संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया गया था. अजय फिल्म करने से पीछे हट गए, जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. हालांकि बाद में रणवीर सिंह ने इसमें काम किया था और ये सुपरहिट हुई थी.

Padmaavat

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पद्मावत के लिए अजय देवगन को लेना चाहते थे. उन्हें राजा रतन सिंह के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, अजय ने मना कर दिया और ये रोल शाहिद कपूर को मिल गया.

Kuch Kuch Hota Hai

फिल्म कुछ कुछ होता है में सलमान खान वाला रोल अजय देवगन को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसमें शाहरुख खान, काजोल ने लीड रोल निभाया था.

यहां पढ़ें- Raid 2 First Review: अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप होगी या हिट, मिले इतने स्टार्स, टिकट बुक करने से पहले पढ़ें रिव्यू