EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अजय देवगन की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप, पहले दिन छापे इतने नोट



Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म रेड 2 लंबे इंतजार के बाद फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छे रिव्यू मिले. सिंघम स्टार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका को दोहराएंगे. वहीं रितेश खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. वाणी अजय की पत्नी के रूप में दिख रही है. अब पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. आइये जानते हैं मूवी कितने करोड़ का बिजनेस करेगी.

पहले दिन इतने करोड़ तक का होगा कलेक्शन

ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने रेड 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने एक्स पर लिखा, #रेड 2 के पहले दिन का कलेक्शन 10 से 12 करोड़ के बीच होगा. वहीं ओपनिंग वीकेंड तक अगर लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई तो यह 45-55 करोड़ तक कमा सकती है. 1 मई को मजदूर दिवस की छुट्टी है, ऐसे में भारी स्पॉट सेल के साथ पहले दिन का कलेक्शन 14-15 करोड़ तक बढ़ सकता है.

रेड 2 के रिव्यू

रेड 2 के रिव्यू की बात करें तो इसे एक एक्स यूजर ने बेहतरीन बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”एक्शन ड्रामा मस्ट वॉच है… पिछले भाग से बहुत अलग, रोमांचकारी, #AjayDevgn ने एक बढ़िया भूमिका निभाई है, #RiteshDeshmukh का अभिनय टॉप केटगरी का है. कुल मिलाकर अच्छी फिल्म है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”होश उड़ाने वाली फिल्म… जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आपको अंत कर स्क्रीन से बांधे रखेगी. ये छापेमारी कमाल करने वाली है.”

रेड 2 के बारे में

अजय देवगन ने भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो दादा मनोहर भाई की संपत्ति पर छापा मारता है. 2018 की यह फिल्म, जिसमें सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज भी थे, 1980 के दशक में आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई एक वास्तविक छापेमारी पर आधारित थी. रितेश देशमुख सीक्वल में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और वाणी अजय देवगन की पत्नी की भूमिका निभाएंगी.अभिनेता रजत कपूर, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल भी सीक्वल में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Preview: अजय देवगन की रेड 2 दोहराएगी ब्लॉकबस्टर इतिहास? ओपनिंग डे पर टिंकी नजरें