New Web Series: अगर आप गांव की कहानी देखना पसंद करते है और आपको पंचायत और दुपहिया जैसी कॉमेडी वेब सीरीज पसंद आई है, तो ये खबर आपके लिए ही है. अमेजन प्राइम वीडियो ने आज एक ‘ग्राम चिकित्सालय’ नामक गांव पर बनी कहानी का ट्रेलर जारी किया है. इस वेब सीरीज को आपके पसंदीदा पंचायत वेब सीरीज के निर्माताओं ने बनाया है. गांव की चिकित्सा व्यवस्था पर बनी इस कहानी को देख आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे, साथ ही यह कहानी आपके दिल को भी छू जाएगी.
ग्रामीण स्वस्थ्य व्यवस्था को उजागर करती है ये सीरीज
राहुल पांडे की ओर से निर्देशित इस वेब सीरीज को वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है. इस सीरीज में डॉ. प्रभात के जीवन को दिखाया गया है, जो भटकंडी गांव के बंद हो चुके प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष करते है. ट्रेलर में उनके इस संघर्ष की एक झलक दिखाई गई है. गांव की जनता एक झोला छाप डॉ. से अपना इलाज कराती है और जब कोई डॉ. प्रभात के पास आता है, तो लोग उनपर शक करते या फिर दवाई की कमी रहती है या राजनीतिक परेशानियां. गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था और उसके विकास को उजागर करने वाली ये कहानी बहुत ही अनोखी है.
9 मई को जारी होगा ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर
इस सीरीज में अमोल पाराशर और विनय पाठक मुख्य किरदार में है. इनके अलावा आकांक्षा रंजन कपूर, आनंदेश्वर द्विवेदी, आकाश मखीजा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कई कलाकार शामिल है. 9 मई को ग्राम चिकित्सालय का प्रीमियर जारी कर दिया जायेगा. अमोल पाराशर ने कहा, ‘डॉ. प्रभात का किरदार निभाना मेरे लिए दुर्लभ अनुभवों में से एक है, जो कैमरे के बंद होने के बाद भी आपके साथ रहता है. यह सीरीज एक डॉ. के समर्पण को गहराई से दिखाता है, जहां वह उन लोगों की सेवा करना चाहता है, जो उनका बार-बार प्रतिरोश करते है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि दर्शक डॉ. प्रभात की चुनौती, जीत और पहले मरीज को पाने की कोशिश को देखेंगे.’
ये भी पढ़ें: Upcoming Movies: इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल पर शुरू हो गया है काम! जानिए पूरी डिटेल्स