EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ब्लॉकबस्टर होने के बाद खुला राज, सनी देओल जाट के लिए नहीं थे पहली पसंद, ये थे असली चॉइस



Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर हाल ही में रिलीज हुए जाट में नजर आए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. भारत में एक्शन ड्रामा ने अब तक 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच गया है. इसमें सनी पाजी दमदार एक्शन करते दिखे. ऐसे में क्या आपको पता है कि मूवी के लिए गदर 2 एक्टर डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे.

जाट के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे सनी देओल

गोपीचंद मालिनेनी ने तेलुगू 123 संग बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सबसे पहले जाट की स्क्रिप्ट के साथ नंदमुरी बालकृष्ण से संपर्क किया था. गोपीचंद मालिनेनी ने कहा, “क्रैक के बाद, मैंने जाट की कहानी के साथ बालकृष्ण गारू से संपर्क किया और उन्हें हरी झंडी भी मिल गई, लेकिन अखंड के बाद, बलय्या गारू ने कहा कि उम्मीदें बढ़ गई हैं. मैंने इसपर काम किया और फिर सनी देओल बोर्ड पर आ गए.”

जाट के बारे में

सनी देओल की फिल्म जाट की बात करें तो यह फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 20वें दिन लगभग 65 लाख रुपए कमाए. अब फिल्म का कुल कलेक्शन 86.30 करोड़ रुपए हो गया है. फैंस को उम्मीद थी कि जाट भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी. हालांकि, अब यह लक्ष्य हासिल करना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि अजय देवगन की रेड 2, 1 मई को रिलीज हो रही है. इसे पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 से कड़ी टक्कर मिल रही है, जो 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Teaser Review: अक्षय कुमार की कॉमेडी हाउसफुल फ्लॉप हुई या हिट, टीजर देख क्या बोली पब्लिक