Box Office Report: अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर क्राइम थ्रिलर रेड 2, 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. साल 2018 में रिलीज हुई रेड ने न केवल बड़ी पहचान हासिल की बल्कि भारत में 103.07 करोड़ रुपये की कमाई करके यह साल की ब्लॉकबस्टर में से एक थी. उम्मीद है कि सीक्वल भी उसी रास्ते पर चलेगा और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगा. इस फिल्म की टक्कर संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर द भूतनी से होने जा रही है. आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में कौन बाजी मारेगा.
रेड 2 ओपनिंग डे पर कर सकती है इतनी कमाई
रेड 2 में जहां अजय देवगन अमय पटनायक की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं रितेश देशमुख विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो रेड 2 निश्चित रूप से एक अच्छी शुरुआत करेगी और वीकेंड में इसका कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. रेड ने 10.04 करोड़ की ओपनिंग ली थी. वहीं ट्रेड एक्सपर्ट की मानें तो मजदूर दिवस की छुट्टी के कारण सीक्वल पहले दिन 11-13 करोड़ रुपये की शुरुआत कर सकती है.
द भूतनी ओपनिंग डे पर कर सकती है इतना कलेक्शन
दूसरी ओर, भूतनी एक बेहतरीन फिल्म है और संजय दत्त के अलावा, इसमें मौनी रॉय भी है. सनी सिंह ने पिछले कुछ सालों में कॉमेडी की है और उम्मीद है कि वह इस बार भी यह लोगों को थियेटर्स में खूब हंसाएगी. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखकर यही लगा था कि यह एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें डर के साथ हंसी का अनलिमिटेड डोज मिलने वाला है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मूवी पहले दिन 3-4 करोड़ रुपये के बीच कमाई कर सकती है. इसकी टक्कर सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 से होगी.
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Teaser Review: अक्षय कुमार की कॉमेडी हाउसफुल फ्लॉप हुई या हिट, टीजर देख क्या बोली पब्लिक