EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल पर शुरू हो गया है काम! जानिए पूरी डिटेल्स



Upcoming Movies: साल 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई, लेकिन कई फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि छावा की तरह किसी भी फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की है. हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुई है और इसके बाद अब अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’, 1 मई को रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार और अजय देवगन की इन सीक्वल फिल्म्स के अलावा ऋतिक रोशन की वॉर 2, अक्षय कुमार की हॉउसफुल 5 और वेलकम टू द जंगल, आमिर खान की सितारे जमीन पर और साउथ एक्टर नानी की हिट 3 जैसी फिल्में पाइपलाइन में है. इसके अलावा सलमान खान से लेकर विद्या बालन की फिल्म के सीक्वल पर तैयारी शुरू होने वाली है, जिसकी आज हम आपको जानकारी देंगे.

सलमान खान अपनी 3 फिल्मों के सीक्वल में आएंगे नजर

पिंकविला के रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया कि वह ‘बजरंगी भाईजान 2’ पर काम कर रहे है. इस फिल्म की पहली किस्त की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी. उन्होंने इस कहानी के बारे में सलमान खान को बताया और उन्हें यह बहुत पसंद आई है. इस फिल्म के बाद सलमान खान अपनी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी 2’ की तैयारी में लगने वाले है. 2004 में डेविड धवन ने इस कॉमेडी फिल्म को बड़े पर्दे पर उतारा था, जिसे दर्शकों से बहुत ही ज्यादा प्यार मिला था. सलमान खान के साथ फिल्म में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी थे. अब फिल्म की टीम इसकी दूसरी किस्त की योजना बना रही है. अभी फिल्म के स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है.

क्वीन 2 और कहानी 3 पर भी काम शुरू हो चूका है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘किक 2’ का ऐलान कर चुके है और साजिद इस फिल्म के स्क्रिप्ट के पुरे होने का इंतजार कर रहे है. स्क्रिप्ट के पूरा होने के बाद फिल्म की कास्टिंग भी जल्द शुरू कर दी जाएगी. यह फिल्म सलमान खान की तीसरी फिल्म होगी. इसके अलावा कंगना रनौत की हिट फिल्म ‘क्वीन’ के भी सीक्वल बनने की खबर आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल और कंगना ने इसपर बात भी कर ली है. इसके बाद विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ के सीक्वल पर भी काम शुरू हो गया है. डायरेक्टर सुजॉय घोष और विद्या ने ‘कहानी 3’ के राइटिंग का काम शुरू कर चुके है.

ये भी पढ़ें: डर से कांपने लगेंगे जब देखेंगे ओटीटी की ये नंबर 1 वेब सीरीज, 8 एपिसोड में ही निकल जायेंगे पसीने