Raid Advance Booking Day 4: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड 2’ को अब रिलीज होने में सिर्फ 1 दिन रह गए हैं. यह फिल्म 1 मई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का किरदार दोहराते नजर आएंगे. वहीं, इस बार उनकी पत्नी का किरदार इलियाना डिक्रूज की जगह वाणी कपूर निभाते दिखेंगी. जबकि, रितेश देशमुख इस बार खलनायक का किरदार निभा रहे हैं.
रविवार, 27 अप्रैल से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और अब 4 दिनों में फिल्म ने 4 करोड़ से ज्यादा टिकट्स बेच दिए हैं, जो कि जाट और केसरी 2 से ज्यादा है. ऐसे में आइए डे 4 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.
रेड 2 एडवांस बुकिंग डे 4
राज कुमार गुप्ता की एक्शन-थ्रिलर ने चौथे दिन एडवांस बुकिंग में तहलका मचा दिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने डे 4, बुधवार को सुबह 9 बजे तक 8016 शोज के लिए कुल 109576 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 2.91 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. वहीं, अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने अबतक करीब 4.98 करोड़ की कमाई की है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं, पुरे दिन की कमाई के बाद फिल्म के 6 करोड़ टिकट्स बिक चुके हैं.
जाट और केसरी 2 की हालत टाइट
सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 का इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिल रहा है, लेकिन रेड 2 के आते ही इनकी हालत खराब होने वाली है. यह बात इसलिए पक्की है क्योंकि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के मुकाबले रेड 2 ने ज्यादा कमाई की है. साथ ही दर्शकों में इस फिल्म का क्रेज भी लंबे वक्त से बना हुआ है.
यह भी पढ़े: Jaat बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, दुनियाभर में तोड़ा ‘गदर’ का रिकॉर्ड