EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनुज के बाद राघव से शादी करेगी अनुपमा, बच्चों ने मारा ताना, किंजल हुई गिरफ्तार



Anupama Upcoming Twist: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने कुछ महीने पहले लीप लिया. जिसके बाद कहानी अनु और उसकी बेटी राही पर केंद्रित है. राही की शादी प्रेम से हो चुकी है और वह कोठारी परिवार की बहू है. इसी बीच राघव की भी एंट्री हुई. उसे अपनी पत्नी की हत्या के मामले में फंसाया गया था. हालांकि अनु ने उसकी मदद की और उसे नौकरी भी दिया. हालांकि, बाद में पता चला कि उसने ही राही पर हमला किया था. अनु टूट गई और उसे अपने घर से बाहर निकाल दिया. राही ने इसके लिए अनु को ही दोषी ठहराया और कहा कि वह हमेशा अपने परिवार की तुलना में दूसरों पर भरोसा करती है.

राही अनुपमा को सुनाती है खरी-खोटी

हालांकि राघव हार नहीं मानता है और अनु को अपनी सच्चाई बताता है. वह कहता है कि पंखुड़ी कोठारी परिवार की बेटी है. दोनों ने परिवार की मर्जी के बिना शादी की थी. इसलिए कोठारी ने उसे झूठे मामले में फंसाया था और वह बदला लेना चाहता था, लेकिन उसे नहीं पता था कि राही अनु की बेटी है. राघव अनु से उस पर भरोसा करने और पंखुड़ी के बारे में पता लगाने के लिए कहता है. उसे लगता है कि पंखुड़ी जिंदा है. वह कोठारी से सीधे जाकर बात करती है, लेकिन मोती बा राही को भड़काती है. जिसके बाद वह अपनी मां को उसके परिवार से दूर रहने की हिदायत देती है.

किंजल हो जाएगी गिरफ्तार

राजन शाही की अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि किंजल को उसके ऑफिस में पैसे चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है. इस दौरान, अनु किंजल का साथ नहीं देती और उसे जेल जाने देती है. हालांकि, इसका राघव से कुछ कनेक्शन है. इसलिए, परिवार अनु को इसके लिए दोषी ठहराना शुरू कर देता है. सभी उसे ताना मारते हैं और कहते हैं कि क्या वह अनुज के बाद अब राघव से शादी करने का प्लान बना रही है. अनु अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों की ओर से उसके खिलाफ इस्तेमाल किए गए कठोर शब्दों से आहत है.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की रेड 2 फ्लॉप हुई या हिट, ओपनिंग डे पर करेगी इतना कलेक्शन