EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नील ने वैभवी हंकारे को अचानक शो से बाहर निकाले जाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रोजेक्ट के लिए…



Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में इस समय चर्चा में है. यह शो 2020 में शुरू हुआ था और टीआरपी चार्ट पर टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा. हालांकि जबसे शो ने लीप लिया और सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर की एंट्री हुई, दर्शकों ने कहानी से जुड़ना बंद कर दिया. लिहाजा रेटिंग बुरी तरह गिर गई. अब मेकर्स नए ट्विस्ट पेश करके नंबरों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं. वैभवी उर्फ ​​तेजस्विनी का शो से पत्ता कट गया है. गुम है किसी के प्यार में की टीम ने भाविका शर्मा की री-एंट्री करवाई. उन्हें सवी के रूप में काफी ज्यादा पसंद किया गया था.

परम सिंह ने वैभवी के शो से बाहर निकलने पर की बात

परम सिंह ने वैभवी के शो से अचानक बाहर निकलने पर खुलकर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या वह उनके साथ काम करना मिस करेंगे. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ संग बातचीत में कहा, “हां, मैं एक को-स्टार के रूप में वैभवी के साथ काम करना मिस करूंगा. वह एक व्यक्ति के रूप में बहुत मेहनती, सभ्य और प्रोफेशनल हैं. उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत की है. मैं उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.”

परम सिंह ने वैभवी को बताया प्रोफेशनल

परम सिंह ने वैभवी के साथ शादी के सीन की शूटिंग के बारे में भी बात की. उन्होंने शेयर किया, “वैभवी के साथ काम करना एक बहुत ही पॉजिटिव अनुभव रहा है, क्योंकि वह एक व्यक्ति के रूप में बहुत प्यारी और समझदार हैं. जब काम की बात आती है, तो वह रिएक्शन और सजेशन लेने के लिए ओपन रहती है. उनके साथ काम करने के बारे में मुझे जो एक बात पसंद है, वह यह है कि वह एक सीन की जरूरत को समझती हैं और उसी के अनुसार खुद को ढालती है. शादी का ट्रैक काफी इंटेंस और दर्द भरा था, तो उन्होंने इसे ऐसे ही निभाया.”

यह भी पढ़ें- Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की रेड 2 फ्लॉप हुई या हिट, ओपनिंग डे पर करेगी इतना कलेक्शन