EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सलमान खान के ‘साउथ में बॉलीवुड फिल्में नहीं देखते’ वाले बयान पर नानी का करारा जवाब, बोले- कैसे सुपरस्टार बन…



Nani on Salman Khan: सिकंदर के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा था कि साउथ के दर्शक हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में नहीं देखते, जबकि हिंदी दर्शक साउथ फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और मूवी को देखने के लिए थियेटर में जाते हैं. अब एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार नानी ने भाईजान के इस बयान को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि साउथ में सलमान की फिल्में सांस्कृतिक रूप से कितनी महत्वपूर्ण हैं.

साउथ फिल्मों को कम महत्व दिए जाने पर क्या बोले नानी

साउथ में बॉलीवुड को कम महत्व दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर नानी ने डीएनए संग बातचीत में कहा, “हिंदी सिनेमा मूल है, साउथ सिनेमा बाद में आया. दक्षिण फिल्मों को जो प्यार मिल रहा है, वह हाल ही में मिला है, लेकिन साउथ में बॉलीवुड को जो प्यार मिला है, वह दशकों से है. अगर आप वहां किसी से पूछेंगे, ‘आपकी पसंदीदा हिंदी फिल्म कौन सी है?’, तो उनके पास अमिताभ बच्चन की मूवीज शामिल होगी. वे बहुत सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे. हम हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, हैदराबाद और दूसरे दक्षिणी राज्यों में ब्लॉकबस्टर रहीं. अब हर कोई साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा को हमेशा से पूरे देश में अपनाया जाता रहा है.”

नानी ने सलमान खान के रिएक्शन पर दिया जवाब

नानी ने कहा कि साउथ के दर्शक सलमान खान को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने सलमान के बयान पर रिएक्ट करते हुए कहा, “नहीं, अगर वह साउथ में नहीं चले, तो वह कैसे सुपरस्टार बन गए? 100 परसेंट उनकी मूवीज चलती है, और हम सभी उन्हें पसंद करते हैं. हम सभी ने सलमान की बहुत सारी फिल्में देखी हैं. ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्में वहां सांस्कृतिक महत्व रखती हैं. ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ हम अपनी शादियों में बजाया करते थे.”

नानी की हिट 3 होगी रिलीज

इसी बीच, नानी सैलेश कोलानू की ओर से निर्देशित अपनी एक्शन थ्रिलर हिट 3 की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म में नानी और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ भी हैं. यह 1 मई को सिनेमाघरों में आने वाली है.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की रेड 2 फ्लॉप हुई या हिट, ओपनिंग डे पर करेगी इतना कलेक्शन