Rajkummar Rao: राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन और टैलेंटेड अभिनेता हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. राजकुमार की बहुत सी फिल्में हिट रही हैं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह मिली है. उनकी फिल्मों को ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि आलोचकों ने भी उनकी तारीफ की है. आज हम बात करेंगे राजकुमार राव की उन 6 फिल्मों के बारे में, जो आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेट की गई हैं, और इस लिस्ट में ‘स्त्री’ शामिल नहीं है.
शाहिद (2012)
‘शाहिद’ फिल्म में राजकुमार राव ने एक वकील शाहिद आजमी का किरदार निभाया था. यह फिल्म सच पर आधारित थी और राजकुमार ने इस फिल्म में शानदार अभिनय किया था. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग मिली है और इस पर राजकुमार को ‘बेस्ट एक्टर’ का अवॉर्ड भी मिला. यह फिल्म उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है.
क्वीन (2014)
‘क्वीन’ फिल्म में राजकुमार राव ने कंगना रनौत के साथ अहम रोल निभाया था. इस फिल्म में कंगना अपने टूटे हुए रिश्ते के बाद आत्मविश्वास पाने के लिए अकेले यात्रा पर जाती हैं. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है. राजकुमार का अभिनय भी इस फिल्म में काफी अच्छा था.

काय पो छे (2013)
‘काय पो छे’ फिल्म में राजकुमार राव के साथ सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध थे. यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी थी, जो अपनी जिंदगी में बड़े फैसले लेते हैं. आईएमडीबी पर इस फिल्म को 7.8 रेटिंग मिली है. इस फिल्म में राजकुमार का किरदार भी बहुत ही असरदार था.

अलीगढ़ (2015)
‘अलीगढ़’ फिल्म में राजकुमार राव ने मनोज बाजपेयी के साथ अहम किरदार निभाया था. यह फिल्म एक समलैंगिक प्रोफेसर की सच्ची कहानी पर आधारित थी. आईएमडीबी पर इसे 7.8 रेटिंग मिली. फिल्म की कहानी और राजकुमार के अभिनय को खूब सराहा गया.

लूडो (2020)
‘लूडो’ फिल्म में राजकुमार राव के साथ अभिषेक बच्चन, सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार थे. यह फिल्म अलग-अलग किरदारों की जिंदगियों को आपस में जोड़ती है. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.6 रेटिंग मिली है. राजकुमार का अभिनय इस फिल्म में काफी दिलचस्प था.

न्यूटन (2017)
‘न्यूटन’ फिल्म में राजकुमार राव ने एक चुनाव अधिकारी का रोल निभाया था, जो नक्सल प्रभावित इलाके में चुनाव कराने जाता है. यह फिल्म बहुत ही सटीक और मजेदार थी, जिसमें समाजिक संदेश दिया गया. आईएमडीबी पर इसे 7.6 रेटिंग मिली है और दर्शकों को यह बहुत पसंद आई.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Movie: धमाल मचाने आ रही है ‘बहू की विदाई’, देखिए इसका वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर इस दिन