Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 18 अप्रैल को रिलीज हुई इस कोर्टरूम ड्रामा को फैंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. अब दिग्गज अभिनेता गजराज राव भी ऐतिहासिक ड्रामा की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने मूवी की सफलता पर बात की.
गजराज राव ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
गजराज राव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, “केसरी चैप्टर 2 का हर हिस्सा मुझे पसंद आया. बेहतरीन स्क्रिप्ट, तीखे और दमदार डायलॉग्स से भरपूर. सिनेमैटोग्राफी शानदार है, प्रोडक्शन डिजाइन बेहतरीन है, एडिटिंग बेहतरीन है और संगीत-बिल्कुल भावपूर्ण है. ये स्तंभ पूरी फिल्म को मजबूत और स्थिर बनाए रखते हैं.”
अक्षय कुमार की एक्टिंग पर क्या बोले गजराज राव
अक्षय कुमार के एक्टिंग को “उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनयों में से एक” बताते हुए, ‘बधाई हो’ अभिनेता ने लिखा, “ये अक्षय कुमार की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों में से एक है…सर शंकरन नायर को इन्होने इतिहास के पन्नों से निकालकर स्क्रीन पर जिंदा खड़ा कर दिया है…शेरदिल भी नजर आते हैं. इंटरवल से पहले लाजवाब काम किया है.”
आर माधवन और अनन्या पांडे की तारीफ गजराज ने की
उन्होंने आर. माधवन की तारीफ की और कहा, “एक बार फिर साबित कर दिया है कि कुछ अभिनेता बूढ़े नहीं होते, बल्कि विकसित होते हैं. सहज, स्थिर और हमेशा प्रभावशाली.” अभिनेता ने पांडे के एक्टिंग की भी तारीफ की. गजराज ने लिखा, “दो दिग्गज कलाकारों के बीच अनन्या पांडे, कहीं भी कमजोर नजर नहीं आतीं. उनका अभिनय बहुत उम्मीद जगाता है.” गजराज राव ने दर्शकों को सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित किया. एक्टर ने लास्ट में कहा, “कृपया इस गाथा को सिनेमाघरों में, बड़े पर्दे पर देखें. कुछ कहानियां जोरदार और गर्व से अनुभव की जाने लायक होती हैं.”
यह भी पढ़ें- Raid 2 की रिलीज से पहले कहानी से उठा पर्दा, डायरेक्टर बोले- अजय देवगन का सीन कॉमेडी को…