Gram Chikitsalaya: ‘पंचायत’ सीरीज की कामयाबी के बाद, उसके मेकर्स एक और धमाकेदार सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘ग्राम चिकित्सालय’. इस नई सीरीज में अमोल पराशर और विनय पाठक मुख्य भूमिका में होंगे. सोशल मीडिया पर पोस्टर के जरिए इसकी जानकारी दी गई है, और दर्शकों में एक नई उम्मीद और उत्साह का माहौल बन गया है. तो आइए, जानते हैं इस नई सीरीज के बारे में और दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया रही है.
ग्राम चिकित्सालय धमाकेदार पोस्टर
पंचायत सीरीज के निर्माता अब एक नई और रोमांचक सीरीज ‘ग्राम चिकित्सालय’ ला रहे हैं. इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें अमोल पराशर और विनय पाठक नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर के साथ एक कैप्शन दिया गया है – ‘भटकंडी जाने के लिए तैयार हो जाइए. नई सीरीज 9 मई को.” पोस्टर में दिख रही जिज्ञासा और उत्साह को देखकर यह साफ है कि दर्शकों को एक नई और दिलचस्प कहानी का इंतजार है.
पोस्टर देख फैंस के बीच खुशी की बाहार
‘ग्राम चिकित्सालय’ के पोस्टर को देखकर यूजर्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा, ‘इसका पोस्टर बहुत अच्छा लग रहा है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, ‘वाह, क्या बात है’ एक और यूजर ने यह भी कहा, ‘यह सीरीज पंचायत के मेकर्स बना रहे हैं, इसे देखने के लिए तो इतना ही काफी है.’ लेकिन कुछ यूजर्स को यह चिंता भी है कि कहीं यह ‘पंचायत’ की रीमेक तो नहीं होगी.
पंचायत की सफलता के बाद, नई उम्मीदें ‘ग्राम चिकित्सालय’ से
आपको याद दिला दें कि ‘पंचायत’ सीरीज 2020 में आई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. इसमें एक इंजीनियर की कहानी थी, जो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव ‘फुलेरा’ में पंचायत सचिव के तौर पर काम करने जाता है. यह सीरीज अपने खास अंदाज और स्थानीय रंग-रूप के कारण दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही. इसके बाद ‘पंचायत सीजन 2’ और ‘पंचायत सीजन 3’ भी आए, जिनकी भी दर्शकों ने खूब सराहना की. अब, ‘ग्राम चिकित्सालय’ में भी उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज भी उसी तरह दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Movie: काजल राघवानी की ‘अमीरों का दहेज’ में सास-ससुर के छल का होगा खुलासा, ट्रेलर ने मचाई धूम