EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Raid 2 की रिलीज से पहले कहानी से उठा पर्दा, डायरेक्टर बोले- अजय देवगन का सीन कॉमेडी को…



Raid 2: डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता अपनी अपकमिंग फिल्म रेड 2 की रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. थ्रिलर-ड्रामा साल 2018 की फिल्म रेड का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन, वाणी कपूर, रितेश देशमुख और सौरभ शुक्ला जैसे स्टार्स हैं. मोस्ट अवेटेड मूवी 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अब डायरेक्टर ने सीक्वल को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि यह काफी धमाकेदार होने वाला है. हालांकि रेड बनाते समय हमारा इरादा रेड 2 बनाने का नहीं था.

रेड 2 को लेकर क्या बोले राज कुमार गुप्ता

राज कुमार गुप्ता ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “पहली फिल्म के सफल होने के बाद, हर कोई किरदारों को जानने की ओर आकर्षित हुआ. हमारा विचार एक अच्छी कहानी ढूंढना और फिर एक शानदार स्क्रिप्ट तैयार करना था. हमने मूवी को लिखने में लगभग डेढ़ साल बिताया. जब यह दर्शकों को एंटरटेन करने के लायक हुई तो रेड 2 की बात सामने आई.”

रेड 2 में सच्ची घटनाओं के साथ दिखेगी काल्पनिक तत्व

फिल्म निर्माता ने यह भी कहा कि सीक्वल सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, लेकिन कई काल्पनिक तत्व भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “रेड 2 में हमें नए किरदारों को पेश करने की स्वतंत्रता थी. हमने इस फिल्म को इसी तरह से बनाया. रेड 2 में सौरभ शुक्ला को वापस लाने का विचार मेरे सह-लेखक रितेश शाह का था.” राजकुमार गुप्ता ने वादा किया कि रेड सीक्वल की कहानी में पहले भाग की तरह ही कॉमेडी का एक मजबूत आधार होगा. राज कुमार गुप्ता ने आगे कहा, “रेड 2 में बहुत हास्य है और यह वास्तविक जीवन से जुड़ा हुआ है.”

अजय देवगन और रितेश देशमुख को लेकर क्या कहा राज कुमार गुप्ता ने

निर्देशक ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहा, “वे एक शानदार अभिनेता हैं, और कागज पर जो लिखा है, उसे ही अपनाते हैं. फिल्म में ऐसे सीन्स हैं, जो उनके एक्टिंग के कारण बेहतरीन बन गए.” उन्होंने रितेश देशमुख की भी तारीफ की, जो इस बार मूवी में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है और वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं.

यह भी पढ़ें- HIT 3 First Review: अजय देवगन की रेड 2 को टक्कर देने वाली हिट 3 का रिव्यू आया सामने, जानें कैसी है फिल्म