Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में भाविका शर्मा की एंट्री के बारे में जानकर दर्शक काफी उत्साहित हो गए हैं. खबरें है कि वह वैभवी हंकारे की जगह लेगी, लेकिन वैभवी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके किरदार की मौत होने वाली है. वैभवी ने साथ में ये भी बताया कि उन्हें भाविका रिप्लेस नहीं कर रही है. दूसरी तरफ भाविका के फैंस जानना चाहते हैं कि वह किस दिन से शो में दिखेंगी. अब इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है.
‘गुम है किसी के प्यार में’कब से नजर आएंगी भाविका शर्मा?
भाविका शर्मा शो का हिस्सा पहले थी, लेकिन नये सीजन में उनके किरदार को खत्म कर दिया गया था. अब इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों की मानें तो वह ”नये सीजन के पहले प्रोमो की शूटिंग के लिए तैयार हैं. भाविका, परम सिंह और सनम जौहर के साथ नये प्रोमो की शूटिंग करेंगी. साथ ही अगले 3-4 दिनों में चैनम प्रोमो जारी कर देगा.” हालांकि कब से नया सीजन शुरू होगा, इस बारे में जानकारी नहीं है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ क्या दिखाया गया
‘गुम है किसी के प्यार में’ दिखाया गया कि तेजू को नील के बारे में पता चलता है कि वह एक अच्छा सिंगर है. दोनों साथ में गाना गाते हैं और दर्शक उनकी आवाज सुनकर काफी इम्प्रेस हो जाते हैं. ऋतुराज उन्हें साथ में देखकर काफी जलता है. हालांकि लीना और भूषण को तेजू का ऐसे सॉन्ग गाना पसंद नहीं आता है. इस वजह से तेजू को वह डांटती है. दूसरी तरफ मुक्ता, तेजू और नील को शादी के बाद वाले रस्मों को पूरा करने के लिए अपने घर बुलाती है. मुक्ता, लीना को फोन कर इस बारे में बताती है और उन्हें तेजू और नील को घर भेजने के लिए कहती है. वह जोर देकर कहती है कि मुक्ता को खुद अपनी बेटी से समझदारी से बात करनी चाहिए।
यहां पढ़ें- ‘एक दिन जब मैं उठूंगा और कोई …’ आलोचना पर खुलकर बोले अक्षय कुमार, कहा- ऑडियंस ही मालिक…