EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ओटीटी पर बिंज-वॉच का परफेक्ट टाइम, इस हफ्ते ये वेब सीरीज और फिल्में न करें मिस, देखिए पूरी लिस्ट



OTT Releases This Week: अप्रैल के आखिरी दिन और मई की शुरुआत आपके लिए ढेर सारी एंटरटेनमेंट से भरी हुई है. इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. कुछ कहानियां सच्ची घटनाओं पर आधारित होंगी तो कुछ एडवेंचर और कॉमेडी का मजेदार तड़का लेकर आएंगी. इस लिस्ट में कुल-द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स, कॉस्टाओ, ब्रोमांस जैसी मूवीज शामिल हैं. अपनी बिंज लिस्ट तैयार कर लीजिए और इन्हें देखना ना भूलें.

Costao (Zee5- May 1)

कॉस्टाओ 1 मई को जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये एक क बायोपिक ड्रामा फिल्म है, जो कस्टम ऑफिसर कोस्ताओ फर्नांडिस की जिंदगी पर आधारित है. 1990 के दशक में गोवा में फैले सबसे बड़े ड्रग रैकेट को उजागर करने के लिए उन्होंने सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रिया बापट नजर आएंगे.

Kull – The Legacy Of The Raisingghs (JioHotstar- May 2)

कुल-द लिगेसी ऑफ द रायसिंग्स जियो हॉटस्टार पर 2 मई को रिलीज होगी. इसमें निमरत कौर, रिद्धि डोगरा, अमोल पाराशर, राहुल वोहरा, अर्सलान गोनी, गौरव अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसकी कहानी रायसिंग्स परिवार के तीन भाई-बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की मौत के बाद राजगद्दी पाने के लिए आपस में लड़ते हैं.

Black White & Gray- Love Kills (SonyLIV- May 2)

ये शो सीन लिव पर 2 मई से आएगा और इसमें मयूर मोरे, तिग्मांशु धूलिया, देवेन भोजानी, अभिषेक भालेराव, निशांत शामस्कार ने काम किया हैं. ये एक हाई-प्रोफाइल सीरियल किलिंग केस पर आधारित है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इसमें छुपा प्यार और धोखा सामने आता है.

Bromance (SonyLIV- May 1)

ब्रोमांस सोनी लिव पर 1 मई से स्ट्रीम होगी और इसमें महिमा नाम्बियार, मैथ्यू थॉमस, अर्जुन अशोकन, संगीत प्रताप नजर आएंगे. हालांकि ये पहले 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी एक युवा लड़के की है, जो अपने भाई के दोस्तों के साथ मिलकर खुद को तलाशने के लिए एक रोमांचक और मजेदार सफर पर निकलता है.

यहां पढ़ें-  ‘एक दिन जब मैं उठूंगा और कोई …’ आलोचना पर खुलकर बोले अक्षय कुमार, कहा- ऑडियंस ही मालिक…