Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने मारी धांसू एंट्री, एडवांस बुकिंग में ही बजा डाले करोड़ों के ढोल
Raid 2 Advance Booking Collection Day 1: अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ को रिलीज होने में अब सिर्फ 3 दिन रह गए हैं. राज कुमार गुप्ता की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब आज से फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इसकी जानकारी खुद फिल्म निर्माताओं ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए साझा किया है, जिसमें लिखा है, “सिस्टम हिलने वाला है… क्या आपकी सीट पक्की है? अभी अपना टिकट बुक करें.”
View this post on Instagram
रेड 2 एडवांस बुकिंग कलेक्शन
‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग रविवार, 27 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 की एडवांस बुकिंग सुबह 1 तक 2099 शोज के लिए कुल 5447 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 22.51 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. वहीं, अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने अबतक करीब 1.02 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं, पुरे दिन की कमाई के बाद इनमें इजाफा दर्ज किया जा सकता है. इसके बावजूद अभी तक के इन कलेक्शन को देख मालूम पड़ रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर सकती है.
इन राज्यों में बीके सबसे ज्यादा टिकट्स
रेड 2 के सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, समेत अन्य में बीके हैं.
रेड 2 के बारे में…
रेड 2 से एक बार फिर अजय देवगन अपने किरदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार को दोहराते हुए नजर आएंगे, जो शहर में बढ़ रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के सफर पर संघर्ष करते दिखेंगे. इस बार फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार वाणी कपूर और खलनायक की भूमिका रितेश देशमुख निभा रहे हैं.
यह भी पढ़े: KRK VIDEO: ‘दुनिया का हमें कर्जा देना है’, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर केआरके का वीडियो वायरल
The post Raid 2 Advance Booking: अजय देवगन की ‘रेड 2’ ने मारी धांसू एंट्री, एडवांस बुकिंग में ही बजा डाले करोड़ों के ढोल appeared first on Prabhat Khabar.