EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देसी तड़के में धमाल मचाने लौटीं रानी चटर्जी और काजल राघवानी, देवरानी-जेठानी की जोड़ी ने जीता दिल



Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा में जब भी सुपरहिट अदाकाराओं की बात होती है तो रानी चटर्जी और काजल राघवानी का नाम जरूर आता है. अब ये दोनों अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के दिलों पर फिर से राज कर रही हैं. देसी तड़के से भरपूर इस फिल्म में देवरानी-जेठानी की मस्तीभरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

देसी रिश्तों की मीठी-तीखी कहानी

‘बड़की बहू छोटकी बहू’ एक हल्की-फुल्की और मनोरंजन से भरपूर भोजपुरी फिल्म है. इसमें देवरानी और जेठानी के रिश्ते की कहानी दिखाई गई है, जिसमें कभी प्यार तो कभी नोकझोंक का मजेदार खेल चलता रहता है. फिल्म में दर्शकों को ग्रामीण माहौल के देसी रंग के साथ परिवार की मीठी-तीखी टक्कर देखने को मिलेगी. एक छोटा सा हिंट दें तो फिल्म में हंसी, इमोशन और रिश्तों की गर्माहट का ऐसा मेल है जो आपको बांधे रखेगा.

इस दिन हुई थी ये फिल्म रिलीज

‘बड़की बहू छोटकी बहू’ एक महीने पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन किया है मंजुल ठाकुर ने. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में भोजपुरी इंडस्ट्री की दो बड़ी अदाकाराएं रानी चटर्जी और काजल राघवानी नजर आ रही हैं. इनके अलावा फिल्म में कुछ और भी शानदार कलाकार हैं, जिन्होंने कहानी को मजेदार बनाने में पूरा दम लगाया है.

यूट्यूब पर छाया देवरानी-जेठानी का जादू

फिल्म के रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. कुछ ही समय में ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ को 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी खुलकर दे रहे हैं. किसी ने इसे ‘फायर मूवी’ कहा तो किसी ने ‘आज इंतजार खत्म हुआ’ बताकर तारीफों की झड़ी लगा दी. खास बात यह है कि काजल और रानी को एक साथ स्क्रीन पर देखने की खुशी फैंस के कमेंट्स में साफ नजर आ रही है.

यह भी पढ़े: Crazxy OTT Release: सिनेमाघरों के बाद OTT पर मचाएगी धमाल, आ रही है सोहम शाह की धाकड़ क्राइम थ्रिलर फिल्म