The Bhootnii: टीवी की नागिन मौनी रॉय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ की रिलीज को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. इस मूवी में उनके साथ संजय दत्त भी है. हॉरर कॉमेडी पहले 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 1 मई को बड़े पर्दे पर आएगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में, मौनी ने संजय दत्त के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलकर बात की.
संजय दत्त संग काम करने पर क्या बोली मौनी रॉय
मौनी रॉय ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं संजय सर की बहुत बड़ी फैन हूं. मेरा मतलब है, कौन नहीं है उनका चाहने वाला? वह बहुत अनुभवी अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने एक बार भी सेट पर इसका दिखावा नहीं किया. जब भी हमें जरुरत पड़ी, उन्होंने हमें गाइड किया.” उन्होंने कहा, “मैं स्वाभाविक रूप से उनके जैसे व्यक्ति से बहुत डरी हुई थी, लेकिन उन्होंने मुझे सहज महसूस कराना सुनिश्चित किया और हम सभी के लिए एक रोल मॉडल की तरह रहें.”
भूतनी के बारे में
मौनी और संजय के अलावा, भूतनी में सनी सिंह, पलक तिवारी, बेयूनिक और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं. भूतनी को जी स्टूडियो, सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स की ओर से प्रस्तुत किया गया है. इसका निर्माण दीपक मुकुट और संजय दत्त ने किया है, जबकि हुनर मुकुट और मान्यता दत्त सह-निर्माता हैं. संजय ने भी युवा पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे इंडस्ट्री में चीजें बदल गई हैं और कैसे आज अभिनेताओं के पास कई ऐसी सुविधाएं हैं, जो पहले उपलब्ध नहीं थीं.
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार की कोर्ट रूम ड्रामा ने जाट और ग्राउंड जीरो को जटाई धूल, कलेक्शन में निकल गई आगे