EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hit 3: नानी की ‘हिट 3’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, 1 मई को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल



Hit 3: साउथ के सुपरस्टार नानी की अगली फिल्म ‘हिट 3’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है और अब यह 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस बेसब्री से इस धमाकेदार क्राइम थ्रिलर का इंतजार कर रहे हैं।

अर्जुन सरकार की जोरदार एंट्री

‘हिट: द थर्ड केस’ एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, जिसे सैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नानी अर्जुन सरकार नाम के एक गहन और दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे. खास बात यह है कि जब ‘हिट 2’ बनाई जा रही थी, तब ‘हिट 3’ की कहानी पूरी तरह तैयार नहीं थी. नानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर ने क्लाइमैक्स में एक खास मोमेंट बनाने के लिए उनसे या किसी और एक्टर से कैमियो करने की बात कही थी. इस तरह नानी का किरदार ‘हिट यूनिवर्स’ का अहम हिस्सा बन गया. अब फैंस बेहद उत्साहित हैं यह देखने के लिए कि अर्जुन सरकार का किरदार इस बड़ी कहानी में कैसे रंग जमाएगा.

फैंस में जबरदस्त उत्साह

‘हिट’ फ्रेंचाइजी ने अब तक दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है. हर पार्ट में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त मेल देखने को मिला है. ऐसे में ‘हिट 3’ से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. नानी के इंटेंस अवतार और श्रीनिधि शेट्टी के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा है. समीक्षकों का भी मानना है कि यह फिल्म क्राइम थ्रिलर जॉनर में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है.

यह भी पढ़े: Ibrahim Ali Khan: पिता सैफ नहीं, इस विदेशी एक्टर को मानते हैं इब्राहिम अपना स्टाइल आइकन

The post Hit 3: नानी की ‘हिट 3’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, 1 मई को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल appeared first on Prabhat Khabar.