EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘हल्ला भइल बा’ गाने से खेसारी लाल ने उड़ाया गर्दा, वीडियो ने मचाया बवाल



Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें खेसारी लाल यादव का नाम सबसे आगे आता है. हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना ‘हल्ला भइल बा’ इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने ने दर्शकों को इतना दीवाना बना दिया है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं.

गाने में दिखा स्टार पावर

‘हल्ला भइल बा’ गाना फिल्म ‘डंस’ का हिस्सा है, जो फरवरी में रिलीज हुई थी. इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. संगीत भी कृष्णा बेदर्दी का ही है, और कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी रामदेवन ने बखूबी निभाई है. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अहाना शर्मा नजर आईं हैं, और दोनों की जोड़ी ने स्क्रीन पर धमाल मचा दिया है. गाने में खेसारी लाल का जबरदस्त डांस और अंदाज दर्शकों को खूब लुभा रहा है.

हर तरफ छाया ‘हल्ला भइल बा’

इस गाने ने यूट्यूब पर जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है. रिलीज के कुछ ही दिनों में इसे 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये लगातार ट्रेंड कर रहा है. कमेंट सेक्शन में फैंस खेसारी के लुक, डांस और गाने की म्यूजिक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई दर्शकों ने लिखा कि यह गाना रिपीट मोड पर चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस गाने के रील्स और क्लिप्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.

फिर चला खेसारी का जादू

फिल्म ‘डंस’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. रिलीज के पहले तीन दिन में ही फिल्म ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया और उसके बाद भी इसका प्रदर्शन मजबूत बना रहा. फिल्म और इसके गाने ने भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान दी है. खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो फैंस के दिलों पर राज करने का हुनर बखूबी जानते हैं.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ जाट को देगी मात? 8वें दिन की कमाई ने खोली पोल