EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विकास खन्ना, रणवीर बरार, संजीव कपूर और हरपाल सिंह में से कौन हैं सबसे अमीर शेफ, जानें उनकी नेटवर्थ



Net Worth: भारत के लोगों को खाने का शौक और खाना पकाने की कला काफी अच्छे से आती है. टेलीविजन पर भी अगर कोई कुकिंग शोज ऑनएयर होता है, तो इसे दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं. हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ और लाफ्टर शेफ्स काफी पॉपुलर हुए. इसके कॉन्सेप्ट को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया. आज हम आपको बताएंगे कि देश का सबसे अमीर शेफ कौन है. विकास खन्ना, रणवीर बरार, संजीव कपूर और हरपाल सिंह सोखी में से किसकी नेटवर्थ ज्यादा है.

संजीव कपूर की कितनी है नेटवर्थ

संजीव कपूर भारत के सबसे प्रसिद्ध और दिग्गज शेफ में से एक माने जाते हैं और उन्हें इंडस्ट्री में काफी ज्यादा प्यार भी मिलता है. वह कोई भी डिश बना दें, यह तुरंत वायरल हो जाता है. मनीमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1,165 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

विकास खन्ना की कितनी है नेटवर्थ

विकास खन्ना एक पॉपुलर शेफ हैं, जो हर तरह की डिश बनाते हैं. उनके कई रेस्टोरेंट भी है. सोशल मीडिया पर भी वह काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. विकास मास्टरशेफ इंडिया और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ सहित भारत के सबसे बड़े कुकिंग रियलिटी शो में जज के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, विकास खन्ना की कुल संपत्ति 84 करोड़ रुपये से 217 करोड़ रुपये के बीच है.

रणवीर बरार की कितनी है संपत्ति

रणवीर बरार एक पॉपुलर शेफ और रेस्टोरेंट मालिक हैं. अपने टैलेंट के बदौलत उन्होंने कई कुकिंग शोज को जज किया है. जिसमें सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शामिल है. डीएनए के अनुसार, बरार प्रति माह लगभग 45 लाख रुपये कमाते हैं और उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है.

हरपाल सिंह सोखी के पास है कितनी संपत्ति

प्रसिद्ध शेफ हरपाल सिंह सोखी ने हाल ही में लाफ्टर शेफ इंडिया में अपनी उपस्थिति से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. टर्बन तड़का और सुपर शेफ जैसे अपने सफल कुकिंग शो के लिए जाने जाने वाले हरपाल सिंह सोखी ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत फैन बेस बनाया. जी न्यूज के अनुसार, हरपाल सिंह सोखी की कुल संपत्ति लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है.

यह भी पढ़ें- Superboys of Malegaon OTT Release: हंसी, ड्रामा और देसी तड़का, इस ओटीटी पर रिलीज हुई सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव