Friday Theatre Releases: हर हफ्ते शुक्रवार को दमदार फिल्मों का मेला लगता है. पिछले हफ्ते जहां एक तरफ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कोर्टरूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज हुई. तो वहीं, अब इस हफ्ते भी शुक्रवार के पिटारे से थिएटर्स में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है. इनमें सलमान खान और आमिर खान की एक री-रिलीज फिल्म भी शामिल हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नई फिल्म की तलाश में हैं तो आइए आपको फ्राइडे रिलीज की पूरी लिस्ट बताते हैं.
ग्रांउड जीरो (Ground Zero)
पहलगाम आतंकी हमले के बारे पूरा भारत देशभक्ति में लीन हो चूका है. इस बीच आप शुक्रवार को इमरान हाशमी की पेट्रियोटिक मूवी ‘ग्राउंड जीरो’ को दुनियाभर के सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी साल 2003 में आतंकवादी गाजी बाबा के खात्मे के लिए चलाए गए BSF की तरफ से ऑपरेशन पर केंद्रित है.
फुले (Phule)
अनुराग कश्यप की जिस फिल्म को लेकर लम्बे वक्त से विवाद बना हुआ था, वो फाइनली शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित है, जिसमें लीड रोल में राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा हैं.
अंटिल डाउन (Until Dawn)
बॉलीवुड के बाद आप हॉलीवुड की फिल्मों का भी शुक्रवार को लुत्फ उठा सकते हैं. यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्मों में से एक है. फिल्म में एला रॉबिन, पीटर स्ट्रोमेयर, माइया मिचेल और बेलमेट कोमिली जैसे कलाकार अहम भूमिका में शामिल हैं.
अंदाज अपना अपना (Andaz Apna Apna)
सलमान खान और आमिर खान की 31 साल पुरानी रोमांटिक-कॉमेडी ‘अंदाज अपना अपना’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में री-रिलीज हो गई है. फिल्म में सलमान और आमिर के साथ रवीना टंडन और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़े: Friday OTT releases: इस शुक्रवार होगा एंटरटेनमेंट का जलसा, रिलीज हुई हैं ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज
The post Friday Theatre Releases: शुक्रवार को एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट! एक भी फिल्म मिस की तो पछताना पड़ेगा appeared first on Prabhat Khabar.