EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रूही-अरमान की केमिस्ट्री फ्लॉप, टॉप 10 में इन शोज ने मारी बाजी, अनुपमा का हाल बेहाल



TRP Report Week 15: आज गुरुवार है और दर्शकों के साथ साथ मेकर्स को BARC TRP रिपोर्ट का इंतजार रहता हैं, 15वें हफ्ते की TRP रिपोर्ट आ ही गई है. सीरियल्स पर इस इस वीक आईपीएल का असर देखने को मिल रहा है. कई टीवी शोज की रेटिंग गिर गई है. रूपाली गांगुली का शो अनुपमा भी टॉप पॉजिशन पर आने में असमर्थ रहा. वहीं लाफ्टर शेफ्स 2 भी अच्छे नंबर नहीं ला सका. आइये जानते हैं टॉप 10 में किन शोज ने बाजी मारी.

उड़ने की आशा

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर उड़ने की आशा सबसे ऊपर है. शो ने शुरू से ही सभी को प्रभावित किया है. सचिन और सायली की जिंदगी में आए हालिया उतार-चढ़ाव देखने लायक हैं. शो को 15वें हफ्ते में 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

अनुपमा

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा ने इस हफ्ते फिर से दूसरा स्थान हासिल किया है. शो को उड़ने की आशा से कड़ी टक्कर मिल रही है. अनु, राही की कहानी अच्छी नहीं चल रही है. राघव और आर्यन कोठारी की एंट्री भी शो को नंबर 1 पर वापस लाने में मदद नहीं कर पाई. इसे 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर

दीपिका सिंह का मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर इस हफ्ते भी टॉप तीन में अपनी जगह बनाए हुए है. यह शो मंगल लक्ष्मी का ही एक हिस्सा है, लेकिन लक्ष्मी के जीवन पर केंद्रित है. इसमें दीपिका सिंह और नमन शॉ जैसे कलाकार हैं. इसे 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते चौथा स्थान हासिल किया है. रोहित और शिवानी की मौत का ट्रैक शो के लिए कारगर नहीं रहा. संख्या में गिरावट आई है और ऐसा लगता है कि फैंस ट्विस्ट से खुश नहीं हैं. शो को 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

जादू तेरी नजर

जैन इबाद खान और खुशी दुबे स्टारर जादू तेरी नजर इस हफ्ते पांचवे स्थान पर है. यह शो दर्शकों का नया पसंदीदा शो बन गया है. सुपरनैचुरल थ्रिलर दिल जीत रहा है और मुख्य सितारों के बीच की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा चर्चित है. शो को 1.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.

इन शोज ने टॉप 10 में बनाई जगह

एडवोकेट अंजलि अवस्थी छठे स्थान पर हैं, जबकि मंगल लक्ष्मी सातवें स्थान पर हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने इस हफ्ते आठवां स्थान हासिल किया है. हिबा नवाब और कृषाल आहूजा की झनक नौवें स्थान पर है जबकि लाफ्टर शेफ्स 2 टीआरपी लिस्ट में दसवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें- Friday OTT releases: इस शुक्रवार होगा एंटरटेनमेंट का जलसा, रिलीज हुई हैं ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज